14,999 रुपये में 2-2 डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ ये दमदार स्मार्टफोन, 64MP कैमरे से है लैस
Lava Blaze Duo 5G: फोन में 6.67 इंच, 120Hz 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और 1.58 सेकेंडरी एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। फोन में 2.5GHz मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 प्रोसेसर, LPDDR5 8 जीबी तक रैम और UFS 3.1 128 जीबी स्टोरेज मिलता है।
Lava Blaze Duo 5G
Lava Blaze Duo 5G: स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने अपने नए बजट फोन लावा ब्लेज डुओ 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन को 15 हजार से कम की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। इसमें 120Hz 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और शानदार फोटोग्राफी के लिए इसमें पावरफुल 64MP सोनी सेंसर रियर कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा मिलता है।
Lava Blaze Duo 5G: भारत में कितनी है कीमत
ब्लेज डुओ 5G को दो कलर वेरिएंट - सेलेस्टियल ब्लू और आर्कटिक व्हाइट के साथ प्रीमियम मैट फिनिश में पेश किया गया है। ब्लेज डुओ 5G की बिक्री 20 दिसंबर, 2024 से अमेजन पर शुरू होगी। फोन के 6GB रैम वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये (प्रभावी कीमत 14,999 रुपये) और 8GB रैम वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये (15,999 रुपये) है। कंपनी 20 दिसंबर 2024 से 22 दिसंबर 2024 तक HDFC बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 2K बैंक ऑफर दे रही है।
Lava Blaze Duo 5G: स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.67 इंच, 120Hz 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और 1.58 सेकेंडरी एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। फोन में 2.5GHz मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 प्रोसेसर, LPDDR5 8 जीबी तक रैम और UFS 3.1 128 जीबी स्टोरेज मिलता है।
दमदार है कैमरा सेटअप
इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। ब्लेज डुओ 5G में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। यह एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप, ई-कंपास और एंबियंट लाइट सेंसर से लैस है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited