8,499 रु में 16GB रैम वाला फोन, फिंगरप्रिंट सेंसर और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे

Lava O2 Launched in India: लावा o2 को एंड्रॉयड 13 के साथ पेश किया गया है। इस फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्लो मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में ऑक्टा कोर यूनिसोक T616 चिपसेट दिया गया है, इसके साथ 8 GB रैम का सपोर्ट है।

Lava O2

Lava O2 Launched in India: स्माटफोन ब्रांड लावा मे अपने किफायती फोन लावा ओ 2 (Lava O2) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में यूनिसोक T616 चिपसेट और 8GB रैम सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। फोन में एचडी प्लस डिस्प्ले और 90 हर्ट्ज रिफ्रश रेट मिलता है। फोन में डुअल रियल कैमरा और 5000mAh की बैटरी का सपोर्ट है। इसमें 18 वॉट फास्ट चार्जिंग और साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Lava O2: कीमत और डिजाइन

लावा ऑटो को इंपीरियल ग्रीन, मजेस्टिक पर्पल और रॉयल गोल्ड कलर में पेश किया गया है। इस फोन की कीमत 8,499 रुपये है। फोन 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। कंपनी फोन के साथ ₹500 का डिस्काउंट भी दे रही है। फोन को 27 मार्च से अमेजन और लावा ई स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

Lava O2: स्पेसिफिकेशन

लावा o2 को एंड्रॉयड 13 के साथ पेश किया गया है। इस फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्लो मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में ऑक्टा कोर यूनिसोक T616 चिपसेट दिया गया है, इसके साथ 8 GB रैम का सपोर्ट है। रैम को वर्चुअली 16GB तक भी बढ़ाया जा सकता है। फोन में 128 बीबी की इंटरनल UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। इसे मेमोरी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

End Of Feed