6,499 रुपये में लॉन्च हुआ Lava का नया स्मार्टफोन, 6.75 इंच स्क्रीन के साथ मिलेगा डुअल AI कैमरा

Lava Yuva Star 4G Launched In India: लावा युवा स्टार 4जी को तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, लैवेंडर और व्हाइट में लॉन्च किया गया है। फोन में एंड्रॉयड 14 गो एडिशन, Unisoc 9863A चिपसेट, 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है। फोन में डुअल रियर कैमरा सिस्टम है।

Lava Yuva Star 4G

Lava Yuva Star 4G (image-Lava)

Lava Yuva Star 4G Launched In India: भारतीय स्मार्टफोन कंपनी लावा ने अपने नए किफायती फोन लावा युवा स्टार 4G को लॉन्च कर दिया है। यह फोन 7 हजार से भी कम कीमत में आता है। इसमें डुअल कैमरा और 5,000mAh की बैटरी है। लावा युवा स्टार 4G में ऑक्टा-कोर यूनिसोक चिपसेट और 4 जीबी तक रैम का सपोर्ट है।

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत का ट्विटर अकाउंट हैक? नीरज चोपड़ा को लेकर कह दी ये बात

Lava Yuva Star 4G Price: कितनी है कीमत

लावा युवा स्टार 4जी को तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, लैवेंडर और व्हाइट में पेश किया गया है। इसकी भारत में कीमत 6,499 रुपये है। इस कीमत पर 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलता है। कंपनी ने कहा कि यह फोन फिलहाल देश भर के चुनिंदा रिटेल स्टोर्स में खरीदने के लिए उपलब्ध है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट भी है।

बड़ी HD+ डिस्प्ले

लावा युवा स्टार 4जी एंड्रॉयड 14 गो एडिशन पर चलता है। कंपनी का कहना है कि फोन में कोई ब्लोटवेयर नहीं हैं। इसमें 6.75 इंच का बड़ा HD+ डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले में सेंटर्ड वॉटरड्रॉप नॉच है। फोन की पावर की बात करें तो इसमें Unisoc 9863A चिपसेट, 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है। रैम को 8 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है।

डुअल कैमरा और 5000mAh बैटरी

लावा युवा स्टार 4जी में डुअल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एलईडी फ्लैश यूनिट शामिल है। कैमरे के साथ कई एआई सपोर्ट वाले फीचर्स भी हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है। बैटरी की बात करें तो फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 10W वायर्ड चार्जिंग ( USB टाइप-C) मिलती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited