एक्स में फिर से होगी छंटनी, एलन मस्क की कंपनी कई कर्मचारियों को निकालेगी: रिपोर्ट
Elon Musk X Layoffs: इस साल जनवरी में, एक्स ने कथित तौर पर अपने 'सेफ्टी' स्टाफ के 1,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था, ये वो लोग थे जो अपमानजनक ऑनलाइन कंटेंट को रोकने का काम करते थे। कटौती से कंपनी के कई विभाग जैसे विविधता, समावेशन, उत्पाद विकास और डिजाइन प्रभावित हुए थे।
Elon Musk
Elon Musk X Layoffs: एलन मस्क इन दिनों 5 नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप का प्रचार करने में व्यस्त हैं। इसी बीच जानकारी मिल रही है कि मस्क ने कथित तौर पर अपने एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से और अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है। द वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्स के भीतरी सूत्रों और कार्यस्थल मंच ब्लाइंड पर पोस्ट के हवाले से कहा गया है कि कंपनी के इंजीनियरिंग विभाग से कर्मचारियों को कम किया गया है।
एक्स में फिर होगी छंटनी?
रिपोर्ट के अनुसार "छंटनी की इस प्रक्रिया के तहत कितने कर्मचारी प्रभावित हुए हैं, उनकी संख्या को लेकर जानकारी नहीं है। कर्मचारियों की इस छंटनी से ठीक दो महीने पहले उनसे कहा गया था कि वे अपने लीडर्स को कंपनी में अपने योगदान को लेकर एक पेज की समरी सबमिट करें।" एलन मस्क और एक्स की ओर से अभी तक इस छंटनी को लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारियां नहीं दी गई है।
हाल ही में, एक्स के मालिक मस्क ने कथित तौर पर अपने बहुप्रतीक्षित स्टॉक अनुदान के बारे में एक्स स्टाफ को एक ईमेल भेजा था - हालांकि इसमें एक शर्त थी। द वर्ज द्वारा देखे गए कर्मचारियों को भेजे इस ईमेल में कहा गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने कर्मचारियों पर पड़ने वाले प्रभाव के आधार पर स्टॉक ऑप्शन देने की योजना बनाई है।
ये भी पढ़ें: एलन मस्क की बढ़ीं मुश्किलें! पूर्व CEO पराग अग्रवाल को मिली मुकदमा चलाने अनुमति
रिपोर्ट में कहा गया है, "इसका मतलब है कि कर्मचारियों को अपना स्टॉक प्राप्त करने के लिए कंपनी में अपने योगदान के बारे में अपने लीडर्स को एक पेज की समरी सबमिट करनी होगी।" मस्क ने वर्ष 2022 में एक्स को खरीदा था और उस दौरान कंपनी के लगभग 80 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था। कंपनी में 6000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की गई थी।
जनवरी में 1000 लोगों को निकाला था
कटौती से कंपनी के कई विभाग जैसे विविधता, समावेशन, उत्पाद विकास और डिजाइन प्रभावित हुए थे। कंपनी की कंटेंट मॉडरेशन टीम में भी कर्मचारियों की छंटनी की गई थी। इस साल जनवरी में, एक्स ने कथित तौर पर अपने 'सेफ्टी' स्टाफ के 1,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था, ये वो लोग थे जो अपमानजनक ऑनलाइन कंटेंट को रोकने का काम करते थे। इनमें से 80 प्रतिशत सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे जो "ट्रस्ट और सेफ्टी इश्यू" पर ध्यान केंद्रित करते थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
6 सालों में भारत के डेटा सेंटर मार्केट में 60 बिलियन डॉलर का निवेश, 3 सालों में हो सकता है 100 के पार
भारत का पहला 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरे वाला स्मार्टफोन, सिर्फ इतनी कीमत में हुआ लॉन्च
ChatGPT Down: दुनियाभर में ठप पड़ा AI चैटबॉट, असाइनमेंट नहीं बना पा रहे यूजर का झलका दर्द
रिलायंस जियो का New Year धमाका, लॉन्च किया सस्ता रिचार्ज प्लान, फ्री मिलेगा 500GB डेटा
90% भारतीय कंपनियों में बढ़ रहा AI का इस्तेमाल, क्लाउड आने से बढ़ रहा चलन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited