LED टीवी में भी हो गया ब्लास्ट, एक्सपर्ट्स भी हैरान, इन बातों का रखें ध्यान
उत्तर प्रदेश में एक घर में LED TV में ब्लास्ट हुआ। इसमें एक बच्चे की जान चली गई। इस बीच यहां जानें कि किन वजहों से टीवी में ब्लास्ट हो सकता है और इससे कैसे बचा जा सकता है।
LED टीवी में भी हो गया ब्लास्ट
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की हर्ष विहार कॉलोनी में बीते दिनों एक ऐसी घटना घटी, जिसने एक्सपर्ट्स को भी हैरान कर दिया। साथ ही आम लोगों में डर भी बिठा दिया। दरअसल, मामला ये है कि एक घर में लगे LED TV में इतना जबरदस्त ब्लास्ट हुआ कि एक शख्स की जान ही चली गई। साथ ही घर की दीवार भी ढह गई। हर्ष विहार कॉलोनी में मौजूद इस घर में दो दोस्त ओमेंद्र और करण टीवी पर मूवी देख रहे थे। कमरे में करण की मां भी मौजूद थीं। दोपहर करीब 3 बजे तेज धमाका हुआ। तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां ओमेंद्र की मौत हो गई। इंवेस्टिगेशन के बाद ये साफ हुआ धमाका टीवी में हुआ था।
लेकिन, इस घटना से एक्सपर्ट्स भी इसलिए हैरान हैं क्योंकि LED-TV में ऐसा बड़ा विस्फोट होना बेहद काफी आश्चर्यजनक बात है। एक्सपर्ट्स इसे रेयरेस्ट ऑफ द रेयर केस मान रहे हैं। इसीलिए कोई भी घटना की सही वजह भी नहीं बता पा रहा है। फायर डिपार्टमेंट के अफसरों ने भी घर की जांच कर पाया कि घर में ऐसा कोई ज्वलनशील पदार्थ नहीं जिससे ब्लास्ट हो सके। केवल घर में LED-TV ही एकमात्र इक्विपमेंट था जिसमें ब्लास्ट हुआ। फिलहाल हम यहां आपको उन वजहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी वजह से किसी टीवी ब्लास्ट हो सकता है।
कैपेसिटर
इसका मेन काम टीवी को सही लिमिट में बिजसी सप्लाई करना होता है। पुराना या खराब होने पर इसमें ब्लास्ट हो सकता है। लेकिन, एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगल ब्लास्ट कैपेसिटर की वजह से होता भी है, तो वह गाजियाबाद जैसी घटना जितना खतरनाक होना मुश्किल है। इसके फटने से केवल थोड़ी आवाज हो सकती है या धुआं दिख सकता है।
वोल्टेज
वोल्टेज में फ्लकचुएशन की वजह से भी टीवी में ब्लास्ट हो सकता है। डिफेक्टिव पावर लाइन या खराब वायरिंग की वजह से अचानक बिजली बढ़ सकती है। लेकिन, ज्यादातर मैन्युफैक्चरर डिवाइस में कई कंपोनेंट जोड़ते हैं, ताकि यह अचानक वोल्टेज बढ़ने पर उसे कंट्रोल कर सके। ऐसे में इस बात की संभावना बहुत कम होती है कि जिससे ये कॉम्पोनेंट फेल हो जाएं और इतना बड़ा ब्लास्ट हो।
ओवरहीटिंग
टीवी में ओवरहीटिंग की वजह से भी ब्लास्ट संभव है। अगर टीवी से काफी सारे इक्विपमेंट्स जुड़े हों, तो टीवी और भी गर्म हो सकता है और इसमें ब्लास्ट हो सकता है। लेकिन, इसके बाद भी एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ये ब्लास्ट भी खराब कैपेसिटर जितना ही हो सकता है।
खराब रिपेयरिंग
अगर खराब टीवी को ढंग से रियेयर ना किया गया हो तब भी विस्फोट की संभावना बढ़ जाती है। अगर सर्विस सेंटर की जगह कहीं और से रिपेयर कराई जाए तो गलत वायरिंग होने से भी ब्लास्ट की घटना हो सकती है।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, IIT दिल्ली के डायरेक्टर वी रामगोपाल राव कहते हैं कि उन्होंने खुद कभी नहीं सोचा था कि टीवी में इस तरीके से ब्लास्ट हो सकता है। उनका मानना है कि शॉर्ट सर्किट होने से यह बर्न हो सकता है, लेकिन इस तरह का ब्लास्ट होना समझ में नहीं आ रहा है। पुराने जमाने की टीवी में सीआरके ट्यूब रहता था जिससे ब्लास्ट होने की घटना हो सकती थी। लेकिन, LED टीवी में ऐसा कुछ नहीं होता है।
अगर TV का करते हैं इस्तेमाल तो इन बातों का रखें ध्यान:
- अगर आप टीवी ना देख रहे हों तो इसे ऑफ ही रखें और प्लग बोर्ड से बाहर निकाल दें। ये टीवी को ठंडा रखने में मदद करता है।
- टीवी को हाई वोल्टेज से बचाने के लिए हाई क्वालिटी वाला पावर स्ट्रिप भी यूज करना चाहिए।
- आजकल के नए स्मार्ट टीवी मॉडल्स एनर्जी सेविंग फीचर के साथ आते हैं। ऐसे में इन्हें ऑन करके भी टीवी को सेफ रखा जा सकता है।
- टीवी के साथ बाहर से कनेक्ट होने वाले इक्विपमेंट्स को सीमित संख्या में यूज करना चाहिए।
- साथ ही टीवी को ऐसे कमरे में रखना चाहिए जहां का तापमान बदलता रहता हो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited