भारत में लॉन्च हुआ Lenovo Legion Go, 16GB रैम और 8.8 इंच डिस्प्ले जैसे फीचर्स

Lenovo Legion Go Gaming Console: लेनोवो लीजन गो में 49.2Wh की बैटरी है, जिसे लेकर दावा है कि यह 80 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है। गेमिंग कंसोल में पावर के लिए AMD Ryzen Z1 एक्सट्रीम प्रोसेसर और AMD Radeon ग्राफिक्स पैक किया गया है। लेनोवो लीजन गो में बटनलेस टचपैड और सुपर रैपिड चार्ज जैसी सुविधा हैं।

Lenovo Legion Go Gaming Console (image-Lenovo India)

मुख्य बातें
  • वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1
  • सिंगल शैडो ब्लैक कलर
  • 1TB SSD स्टोरेज
Lenovo Legion Go Gaming Console: लेनोवो ने अपना नया गेमिंग कंसोल लेनोवो लीजन गो को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस कंपैक्ट डिवाइस को 16GB रैम और एमडी Ryzen Z1 एक्सट्रीम प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। गेमिंग कंसोल में 8.8 इंच की आईपीएस टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलती है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज है। इसमें 1TB तक की SSD स्टोरेज और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिलती है।

Lenovo Legion Go Gaming Console: कीमत

लेनोवो लीजन गो सिंगल- शैडो ब्लैक रंग में आता है। इसकी भारत में कीमत 89,990 रुपये है। इसे 1 जुलाई से फ्लिपकार्ट और चुनिंदा लेनोवो-एक्सक्लूसिव स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
End Of Feed