क्या है ‘Lensa’ जिसके पीछे पागल हुई जा रही जनता, दीपिका पादुकोण भी हैं इसकी फैन

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल बहुत बड़े कामों के बाद अब Image Altration App में भी किया जा रहा है. ऐसी ही एक ऐप है Lensa जो दुनियाभर में बहुत तेजी से लोगों को अपना फैन बना चुकी है. दीपिका पादुकोण इनमें से एक हैं.

दि लै दुनिय करो लो पॉप

मुख्य बातें
  • इस ऐप की दीवानी हो रही जनता
  • एआई तकनीक से बनती है इमेज
  • पूरी तरह नया अवतार बन जाता है

Lensa AI Image Creator App Magic Avatar: इंस्टाग्राम यूजर्स इन दिनों लैंसा एआई आर्ट ट्रेंड के दीवाने होते नजर आ रहे हैं और ये अब दीपिका पादुकोण भी ने भी एआई जनरेटेड अवतार की कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. बीते कुछ दिनों से लैंसा दुनियाभर के करोड़ों लोगों के बीच बेहद पॉपुलर हो गया है जिसमें सैकड़ों सेलेब्रिटीज भी शामिल हैं. एआई का मतलब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से है और फिल्टर ऐप में इसका इस्तेमाल होने के बाद परिणाम काफी मजेदार आए हैं.

संबंधित खबरें

आप कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

संबंधित खबरें

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ कमाल कर रही लैंसा ऐप में आपको अपनी फोटो सिलेक्ट करके यूज करनी होती हैं. इसके बाद इस ऐप के जरिए आपकी फोटो को एआई तकनीक नए अवतार में उपलब्ध कराती है जो चार विकल्पों में आपके सामने लाई जाती हैं. इनमें से किसी एक को या सभी को आप चुन सकते हैं. मैजिक अवतार नाम से इस ऐप का फीचर मशहूर हो चुका है. लोगों के बीच बहुत तेजी से ना सिर्फ पसंद किया जा रहा है, बल्कि इस्तेमाल भी खूब हो रहा है.

संबंधित खबरें
End Of Feed