LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने लॉन्च किया ब्रेल लिपि वाला AC रिमोट कवर, दृष्टिबाधित लोगों के लिए होगा मददगार

LG AC Remote Cover With Braille Script: कंपनी ने कहा कि LG में, हमारा मानना है कि इनोवेशन सभी के लिए सुलभ होना चाहिए। ब्रेल AC रिमोट कवर LG के उन प्रयासों का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी अलग अलग ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने वाले सॉल्यूशन डिजाइन करती है।

LG Electronics

LG Electronics

कंज्यूमर ड्यूरेबल ब्रांड LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने पहले ब्रेल AC रिमोट कवर को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की यह बेहद खास पहल विशेष रूप से दृष्टिबाधित लोगों की मदद के लिए डिजाइन की गई है। इसे इनोवेशन की मदद से दृष्टिबाधित लोग अपनी मर्जी से LG एयर कंडीशनर का उपयोग कर सकेंगे। इसके साथ ही यह नया फीचर उनके अनुभव को बेहतर बनाएगा, साथ ही अधिक से अधिक लोगों को इसका उपयोग करने में मदद करेगा।

ब्रेल AC रिमोट कवर

कंपनी ने कहा कि ब्रेल AC रिमोट कवर प्रोडक्ट दृष्टिहीन व्यक्तियों द्वारा LG के एयर कंडीशनर को ऑपरेट करने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। 27 वर्षों से, LG इलेक्ट्रॉनिक्स अत्याधुनिक होम अप्लायंसेस और एंटरटेनमेंट प्रोडक्ट का निर्माण कर रहा है। कंपनी द्वारा ये प्रोडक्ट ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। कंपनी की यह ताजा पहल समाज के सभी वर्गों तक टेक्नोलॉजी की पहुंच बढ़ाने की LG की प्रतिबद्धता को और मजबूती प्रदान करती है।

इनोवेटिव प्रोडक्ट से जिंदगी को बनाना है बेहतर

इस अवसर पर यंगमिन ह्वांग, डायरेक्टर, होम अप्लायंसेज एवं एयर कंडीशनर, LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने कहा, "LG में हमारा प्रयास है कि हम अपने इनोवेटिव प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी के माध्यम से सभी की जिंदगी को और भी बेहतर बनाएं। यह AC रिमोट विशेष रूप से दृष्टिहीनों के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे सभी लोग आसानी से सुकून भरा वक्त बिता सकें। रिमोट में ब्रेल को शामिल कर, हम अपने सभी ग्राहकों को इसका लाभ प्रदान करना चाहते हैं। साथ ही इस प्रोडक्ट के साथ हम लोगों की जिंदगी आसान बनाने की अपनी कोशिश की दिशा में एक कदम बढ़ा रहे हैं।"

इनोवेशन सभी के लिए होना चाहिए सुलभ

होम अप्लायंसेस एवं एयर कंडीशनर, LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के सीनियर वीपी, संजय चितकारा ने कहा, "LG में, हमारा मानना है कि इनोवेशन सभी के लिए सुलभ होना चाहिए। ब्रेल AC रिमोट कवर का लॉन्च दृष्टिबाधित लोगों को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह सुनिश्चित करता है कि वे किसी दूसरे व्यक्ति की तरह सुविधाजनक रूप से एवं आसानी से LG प्रोडक्ट का मजा उठा सकें। हम तकनीक की मदद से बंधनों को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। हमारी ये कोशिश समावेशी तकनीक की मदद से जिंदगी को बेहतर बनाने के हमारे मिशन से गहराई से जुड़ा हुआ है।"
नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड ने कहा, "ब्रेल AC रिमोट कवर सभी को साथ लाने की दिशा में एक बेहद महत्वपूर्ण कदम है। यह दृष्टिबाधित लोगों को पूरी आजादी से उन अप्लायंसेस का इस्तेमाल करने में मदद करता है, जिनका उपयोग आमतौर पर उनके लिए चुनौतीपूर्ण होता है। हम जिंदगी को आसान बनाने के प्रति LG की प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं, और हमें उम्मीद है कि हम आगे और अधिक इनोवेशन देखेंगे, जो विकलांग लोगों को सशक्त बनाएंगे और अधिक समावेशी समाज के निर्माण में मदद करेंगे।"

आगे भी आएंगे इनोवेटिव प्रोडक्ट

कंपनी ने कहा कि ब्रेल AC रिमोट कवर LG के उन प्रयासों का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी अलग अलग ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने वाले सॉल्यूशन डिजाइन करती है। इसके साथ ही कंपनी का यह कदम इस विश्वास को और मजबूती प्रदान करता है, जिसके तहत कंपनी का मानना है कि तकनीक की मदद से जीवन के सभी क्षेत्रों को बेहतर बनाना चाहिए। LG आगे भी ऐसे इनोवेटिव उत्पादों में निवेश करता रहेगा, जो उसके अधिक समावेशी, सुलभ दुनिया के निर्माण की एप्रोच पर आधारित हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited