LG ने पेश किया दुनिया का पहला हाई-रेजोल्यूशन स्ट्रेचेबल डिस्प्ले, रबर की तरह खींच जाता है
LG ने एक नए स्ट्रेचेबल डिस्प्ले को पेश किया है। इसे रबर की तरह खींचा जा सकता है। इसे फैशन, वियरेबल्स, मोबिलिटी और गेमिंग इंडस्ट्री में इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
LG ने पेश किया दुनिया का पहला हाई-रेजोल्यूशन स्ट्रेचेबल डिस्प्ले
फोल्डेबल डिस्प्ले स्मार्टफोन बाजार में धीरे-धीरे पॉपुलर हो रहे हैं। इस बीच इसी तरह की एक स्ट्रेचेबल डिस्प्ले नाम की टेक्नोलॉजी अब उभर कर सामने आई है। दरअसल, LG Display ने एक नए 12 इंच के पैनल को शोकेस किया है, जिसे स्ट्रेच कर 14-इंच का किया जा सकता है। रिलीज किए जाने पर डिस्प्ले की साइज वापस से बिना किसी डैमेज के 12-इंच हो जाती है।
इस तरह की बेंडेबल, स्ट्रेचेबल डिस्ले को क्लोदिंग और फर्निचर में इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि, इसे कॉम्प्लेक्स शेप में फिट किया जा सकता है और स्ट्रेच होने की कैपेसिटी की वजह से पहनने के लिए कंफर्टेबल होगा।
संबंधित खबरें
LG Display ने एक प्रेस रिलीज में कहा है कि स्ट्रेचेबल डिस्प्ले का इस्तेमाल कई इंडस्ट्री में किया जा सकेगा। इनका यूज फैशन, वियरेबल्स, मोबिलिटी और गेमिंग में हो सकेगा। इतना ही नहीं इन्हें ऑटोमोबाइल और एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री में यूज किया जा सकेगा।
इस प्रोटोटाइप पैनल की बात करें तो ये हाई क्वालिटी स्पेसिफिकेशन्स ऑफर करेगा। 100ppi पर इसकी पिक्सल डेनसिटी 40-इंच 4K TV के बराबर होगी। साथ ही इसमें फुल-कलर RGB कैपेबिलिटीज भी हैं।
LG ने कहा है कि डिस्प्ले स्पेशल सिलिकॉन सब्सट्रेट पर बना हुआ है, जिसका उपयोग कॉन्टैक्ट लेंस के लिए भी होता है। इसमें micro-LEDs हैं जो स्ट्रेट वायर्स की जहग S-शेप वाले स्प्रिंग से कनेक्टेड हैं। ऐसे में ये बिना टूटे 20 प्रतिशत स्ट्रेच हो सकते हैं।
GSMArena की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल भी एक Royole नाम की कंपनी ने 96 x 60 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 2.7-इंच डिस्प्ले डेमो पैनल को शोकेस किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें
90% भारतीय कंपनियों में बढ़ रहा AI का इस्तेमाल, क्लाउड आने से बढ़ रहा चलन
WhatsApp Bharat Yatra: छोटे बिजनेस को पर्सनल ट्रेनिंग देगा व्हाट्सएप, शहर-शहर करेगा यात्रा
भारत के लिए AI बड़ा बदलाव लाने का जरिया, अमेजन इंडिया प्रमुख ने कहा- 2030 तक 80 अरब डॉलर का करेंगे निर्यात
Google Maps का भारतीय डेवलपर्स को तोहफा! फ्री में कर पाएंगे सभी सर्विस का इस्तेमाल
ChatGPT की कंपनी ने लॉन्च किया नया AI टूल, असली जैसी बना देगा वीडियो
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited