फर्जी सिम लेने वालों की खैर नहीं! नए IT बिल में 3 साल जेल और 50 लाख जुर्माना

Telecom Bill 2023: नए आईटी बिल में धोखाधड़ी से सिम या अन्य टेलीकॉम रिसोर्स प्राप्त करने वाले व्यक्ति के लिए तीन साल तक की जेल या 50 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। यानी फर्जी सिम लेने पर 3 साल जेल, 50 लाख जुर्माने लगाया जा सकता है।

Telecom Bill 2023

Telecom Bill 2023: सरकार के टेलीकॉम सर्विस और सोशल मीडिया पर अपने कंट्रोल को मजबूत करने वाले नए नया टेलीकम्युनिकेशन बिल 2023 को लोकसभा में मंजूरी मिल गई है। अब इस बिल को राज्यसभा में भेजा गया है। नए बिल में राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में दूरसंचार नेटवर्क को सरकार के नियंत्रण में करने जैसी अनुमतियां हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर कंट्रोल और फर्जी सिम के कारोबार को रोकने के लिए कई नियम और जुर्माने शामिल हैं।

फर्जी सिम लेने वालों की खैर नहीं

End Of Feed