खो गया है मोबाइल? गूगल का यह ऐप खोज सकता है आपका फोन, डेटा भी होगा डिलीट
How To Find Your Lost Android Phone: इसे ऐप और वेब वर्जन दोनों तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। यह सुविधा आपको अपने फोन को खोजने, उसे लॉक करने या जरूरत पड़ने पर सारा डेटा मिटाने में मदद कर सकता है। लेकिन यह सुविधा तभी काम करती है जब आपने इसे डिवाइस पर एनेबल किया हो।
Find Your Lost Android Phone
How To Find Your Lost Android Phone: अपना स्मार्टफोन खोना एक तनावपूर्ण अनुभव हो सकता है। यह एक ऐसे डिवाइस को खोने जैसा है जिसमें आपकी पर्सनल फोटो से लेकर बैंकिंग क्रेडेंशियल तक सब कुछ होता है। हालांकि, अगर आपने अपना एंड्रॉयड फोन खो दिया है या फोन चोरी हो गया है, तो गूगल के इस ऐप की मदद से आप अपना फोन खोज सकते हैं। साथ यह प्लेटफार्म आपको संवेदनशील डेटा को हटाने और सुरक्षित करने में आपकी मदद कर सकता है।
ये भी पढ़ें: TWS Under 3000: बेहतर साउंड और कॉलिंग वाले बेस्ट ईयरफोन, ANC का सपोर्ट भी मिलेगा, देखें टॉप-5
गूगल फाइंड माय डिवाइस (Google Find My Device)
जी हां! हम गूगल फाइंड माय डिवाइस की बात रह रहे हैं। इसे ऐप और वेब वर्जन दोनों तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए, गूगल फाइंड माय डिवाइस (Google Find My Device) आपके डेटा को सुरक्षित रखने के लिए पहली डिफेंस लाइन के रूप में काम कर सकता है। यह सुविधा आपको अपने फोन को खोजने, उसे लॉक करने या जरूरत पड़ने पर सारा डेटा मिटाने में मदद कर सकता है। लेकिन यह सुविधा तभी काम करती है जब आपने इसे डिवाइस पर एनेबल किया हो।
ये भी पढ़ें: Truecaller: एआई वॉयस स्कैम से बचाएगा ट्रू-कॉलर, साइबर अपराधी की आवाज पहचान कर करेगा अलर्ट
अपने स्मार्टफोन को ऐसे रखें सुरक्षित
जब आपका डिवाइस खो जाता है तो आप फोन का पता लगाने के लिए, आप किसी भी वेब ब्राउजर या किसी अन्य एंड्रॉयड डिवाइस का उपयोग करके फाइंड माय डिवाइस को एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि, आप अपने फोन को तभी खोज पाएंगे जब आपके फोन में यह फीचर पहले से चालू होगा।
- सुनिश्चित करें कि आपके Android फोन पर "Find My Device" एनेबल है।
- अब किसी भी वेब ब्राउजर या किसी अन्य एंड्रॉयड डिवाइस पर Find My Device को एक्सेस करें।
- यहां आपको अपने जीमेल आईडी की मदद से लॉगिन करना है।
- याद रखें कि यही जीमेल आईडी फोन में भी होना चाहिए।
- अब यहां अपना डिवाइस सिलेक्ट करें। और आपको फोन की लाइव लोकेशन दिखाई देगी।
- यदि फोन को बंद कर दिया गया है तो यह उसकी लास्ट लोकेशन दिखाता है।
- यदि आप फोन को नहीं खोज पा रहे हैं तो 'Factory reset Device' ऑप्शन से आप डिवाइस से डेटा डिलीट भी कर सकते हैं।
- इसके अलावा यहां आपको सिक्योर डिवाइस और प्ले साउंड का ऑप्शन भी मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Who is dharmesh Shah: कौन हैं धर्मेश शाह, जिन्होंने OpenAI के फाउंडर को बेचा 130 करोड़ रुपये में सबसे पुराना डोमेन
WhatsApp New Feature Updates: WhatsApp पर आई फोटो फर्जी तो नहीं, सेकंडों में पकड़ लेगा व्हाट्सएप का यह फीचर, जानें कैसे करेगा काम
CPU के बिना सीधे मेमोरी को प्रोसेस करेगा सॉफ्टवेयर, इजरायली रिसर्चर्स ने किया कमाल!
Social Media Ban: 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बैन होगा सोशल मीडिया, जानें क्या है पूरा मामला
OnePlus के इस फोन में मिलेगा चोरी से बचाने वाला फीचर! जानें क्या है खास
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited