100 घंटे की बैटरी और दमदार Bass के साथ लॉन्च हुए नए हेडसेट और नेकबैंड, जानें कीमत

LYNE Hydro 6 में ब्लूटूथ V5.4 चिपसेट, 40MM डायनेमिक ड्राइवर और 10 मीटर तक की लैग-फ्री कनेक्टिविटी मिलती है। वहीं LYNE Rover 24 वायरलेस नेकबैंड में बिल्ट-इन HD माइक्रोफोन, 11MM ड्राइवर्स और डीप बास का सपोर्ट है।

LYNE Hydro 6 and Rover 24

LYNE Hydro 6 and Rover 24

LYNE ने भारत में अपनी नई ऑडियो सीरीज हाइड्रो 6 गेमिंग वायरलेस हेडसेट और रोवर 24 वायरलेस नेकबैंड लॉन्च कर दिए हैं। हाइड्रो 6 गेमिंग वायरलेस हेडसेट में 40mm के डाइनैमिक ड्राइवर, 10 मीटर की दूरी तक लैग-फ्री कनेक्टिविटी और 100 घंटे तक के प्लेटाइम के साथ पेश किया गया है। वहीं रोवर 24 लाइटवेट और 11mm के ड्राइवर्स के साथ आता है। इसमें 35 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है।

कितनी है कीमत

LYNE Hydro 6 और Rover 24 ऑडियो वियरेबल्स फ्लिपाकार्ट और देशभर के रिटेल स्टोर्स पर 2,899 रुपये और 1,699 रुपये की कीमत पर उपलब्ध हैं। यह प्रोडक्ट जल्द ही कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Lyneoriginals.com और Amazon.in पर भी उपलब्ध होंगे।

LYNE Hydro 6 गेमिंग वायरलेस हेडसेट्स

LYNE Hydro 6 में ब्लूटूथ V5.4 चिपसेट मिलता है। 40MM डायनेमिक ड्राइवर डीप बास और क्रिस्प ट्रेबल और 10 मीटर तक की लैग-फ्री कनेक्टिविटी मिलती है। कंपनी का कहना है कि Hydro 6 को पूरे दिन के आराम के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें स्वेट रेसिस्टेंट, सॉफ्ट ईयर कुशन और लाइटवेट ओवर-ईयर डिजाइन है।

ये भी पढ़ें: OnePlus के नए फोन में मिलेंगे 50-50-50MP कैमरा, कीमत आई सामने

इसमें एक बिल्ट-इन FM रेडियो, MP3 प्लेयर और TF कार्ड स्लॉट भी है, जिससे यूजर्स बिना स्मार्टफोन या कंप्यूटर के भी संगीत का आनंद ले सकते हैं। 400mAh की बैटरी से पावर्ड, यह हेडसेट एक ही चार्ज पर 100 घंटे का प्ले टाइम देता है, जो औसतन 3 घंटे के उपयोग के साथ एक महीने तक चल सकता है। इसे काले , सफेद और नीले रंग में खरीदा जा सकता है।

LYNE Rover 24 वायरलेस नेकबैंड

वायरलेस नेकबैंड में ब्लूटूथ V5.3 चिपसेट, 11MM ड्राइवर्स और डीप बास मिलता है। कंपनी का कहना है कि Rover 24 में कॉल्स के दौरान बेस्ट साउंड क्वालिटी के लिए बिल्ट-इन HD माइक्रोफोन हैं। यह 130mAh बैटरी के साथ आता है और एक बार चार्ज करने पर 35 घंटे तक निरंतर उपयोग और 450 घंटे का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करता है। यह USB, Type-C फास्ट चार्जर के साथ आता है र 2 घंटे से कम समय में फुल चार्ज हो जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited