कम कीमत में शानदार डिजाइन और फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ये स्मार्टवॉच, मिलता है BT कॉलिंग का सपोर्ट

LYNE Lancer 16 Smartwatch: Lancer 16 में 2.1 इंच का TFT स्क्रीन है, जो रंगीन और शानदार विजुअल देता है। इसमें 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेस हैं, जिससे यूजर्स अपने स्टाइल और मूड के हिसाब से वॉच को पर्सनलाइज कर सकते हैं। स्मार्टवॉच के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग और नोटिफिकेशन अलर्ट का भी सपोर्ट मिलता है।

LYNE Lancer 16 Smartwatch

LYNE Lancer 16 Smartwatch: गैजेट एक्सेसरीज ब्रांड LYNE Originals, ने अपनी नई स्मार्टवॉच Lancer 16 को लॉन्च कर दिआ है। यह वॉच मल्टी-स्पोर्ट्स मोड, रोटेटिंग क्राउन और ब्लूटूथ म्यूजिक कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स के साथ आती है। Lancer 16 में 2.1 इंच का TFT स्क्रीन है, जो रंगीन और शानदार विजुअल देता है। इसमें 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेस हैं, जिससे यूजर्स अपने स्टाइल और मूड के हिसाब से वॉच को पर्सनलाइज कर सकते हैं। यह ब्लैक और ग्रे कलर में उपलब्ध है।

LYNE Lancer 16 की कीमत

LYNE Lancer 16 स्मार्टवॉच ब्लैक और ग्रे कलर में आती है और कैजुअल और फॉर्मल दोनों लुक्स के लिए बढ़िया ऑप्शन है। इसकी कीमत 1,799 रुपए है। वॉच को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट-अमेजन और देशभर के रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।

End Of Feed