Anti Theft Phone: सिर्फ 3 सेटिंग्स और फोन बन जाएगा एंटी-थेफ्ट, चोरी होने पर मिनटों में होगा ट्रैक
How To Make Phone Anti Theft: फोन चोरी होने पर आप अपने डिवाइस को ट्रैक नहीं कर सकते। मगर 3 ऐसी Android सेटिंग हैं जो आपके फोन को चोरी होने से बचाएंगी। इन सेटिंग्स को करने से आपका फोन एंटी-थेफ्ट (Anti Theft Phone) बन जाएगा।
फोन को एंटी-थेफ्ट कैसे बनाएं
- फोन बन जाता है एंटी-थेफ्ट
- करनी होंगी 3 सेटिंग्स
- मिनटों में ट्रैक होगा फोन
How To Make Phone Anti Theft: आज के समय में मोबाइल फोन चोरी हो जाना किसी बड़े झटके से कम नहीं है। लोग अपना फोन खो जाने पर घबरा जाते हैं। फोन चोरी होने पर 3 बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जैसे कि चोर फोन ऑफ कर देता है, जिससे यह ट्रेस नहीं हो पाता। वे इसे एयरप्लेन मोड में डाल देते हैं, जिससे सिग्नल कट जाते हैं। तीसरा आप अपने डिवाइस को ट्रैक नहीं कर सकते। मगर 3 ऐसी Android सेटिंग हैं जो आपके फोन को चोरी होने से बचाएंगी। इन सेटिंग्स को करने से आपका फोन एंटी-थेफ्ट (Anti Theft Phone) बन जाएगा।
ये भी पढ़ें -
भारत में है एशिया का सबसे बड़ा बस अड्डा, 103 करोड़ में इसने बनाया 'अजूबा'
फोन ऑफ होने से कैसे बचाएं
- फोन की 'सेटिंग्स' में जाएं
- फिर 'प्राइवेसी' में जाएं और 'मोर सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी' में जाएं
- 'रिक्वायर पासवर्ड टू पावर ऑफ' को टर्न ऑन कर दें
- ऐसा करने के बाद चोर आपके फोन को बिना पासवर्ड डाले ऑफ नहीं कर पाएगा, जो उसे नहीं मालूम होगा
एयरोप्लेन मोड में जाने से कैसे रोकें
- 'सेटिंग्स' में जाएं और वहां 'नोटिफिकेशन एंड स्टेटस बार' ओपन करें
- यहां 'मोर सेटिंग्स' में जाएं
- 'स्वाइप डाउन ऑन लॉक स्क्रीन टू व्यू नोटिफिकेशन ड्रॉअर' को टर्न ऑफ कर दीजिए
- इससे होगा ये कि फोन स्क्रीन को ऊपर से नीचे करने पर आने वाले ऑप्शन स्क्रॉल नहीं होंगे, जिनमें एयरोप्लेन मोड होता है
फोन ट्रेस कैसे करें
- 'सेटिंग्स' में 'सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी' में जाएं
- 'डिवाइस फोल्डर' में जाएं
- यहां 'यूज फाइंड माई डिवाइस ऑप्शन' को टर्न ऑन कर दें
- उसके बाद 'विद नेटवर्क इन ऑल एरियाज' को टर्न ऑन कर दें
- इससे आपका फोन ट्रैक होगा और लास्ट लोकेशन का पता लगेगा
- अगर चोर आपके फोन सिम भी निकाल दे तो लास्ट लोकेशन पता चल जाएगी
काम आती हैं ऐसी सेटिंग्स
ऐसी छोटी-छोटी सेटिंग्स अकसर काम आती हैं। इससे फोन चोरी हो जाने पर उसे ट्रैक करना आसान होता है। इस तरह की जानकारी फोन को एंटी-थेफ्ट बना देती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Technology: लोकल इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को मिलेगा बढ़ावा, शुरू हो सकती है अरबों डॉलर की योजना
Free Wi-Fi: होटल, रेलवे स्टेशन का Wi-Fi करते हैं यूज, हो सकते हैं साइबर फ्रॉड का शिकार, बचने का तरीका भी जानें
AI की तैयारी वाले टॉप-10 देशों में शामिल हुआ भारत, एक्सपर्ट्स में दूसरे नंबर पर
साइबर सिक्योरिटी को लेकर टेंशन में भारतीय कंपनियां, 10 में से 9 कारोबारी बढ़ाएंगे इसका बजट
Technology News: भारत की टेक रिटेल और ड्यूरेबल मार्केट में वृद्धि, 10% उछाल के साथ यहां पहुंची मार्केट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited