Anti Theft Phone: सिर्फ 3 सेटिंग्स और फोन बन जाएगा एंटी-थेफ्ट, चोरी होने पर मिनटों में होगा ट्रैक

How To Make Phone Anti Theft: फोन चोरी होने पर आप अपने डिवाइस को ट्रैक नहीं कर सकते। मगर 3 ऐसी Android सेटिंग हैं जो आपके फोन को चोरी होने से बचाएंगी। इन सेटिंग्स को करने से आपका फोन एंटी-थेफ्ट (Anti Theft Phone) बन जाएगा।

फोन को एंटी-थेफ्ट कैसे बनाएं

मुख्य बातें
  • फोन बन जाता है एंटी-थेफ्ट
  • करनी होंगी 3 सेटिंग्स
  • मिनटों में ट्रैक होगा फोन

How To Make Phone Anti Theft: आज के समय में मोबाइल फोन चोरी हो जाना किसी बड़े झटके से कम नहीं है। लोग अपना फोन खो जाने पर घबरा जाते हैं। फोन चोरी होने पर 3 बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जैसे कि चोर फोन ऑफ कर देता है, जिससे यह ट्रेस नहीं हो पाता। वे इसे एयरप्लेन मोड में डाल देते हैं, जिससे सिग्नल कट जाते हैं। तीसरा आप अपने डिवाइस को ट्रैक नहीं कर सकते। मगर 3 ऐसी Android सेटिंग हैं जो आपके फोन को चोरी होने से बचाएंगी। इन सेटिंग्स को करने से आपका फोन एंटी-थेफ्ट (Anti Theft Phone) बन जाएगा।

ये भी पढ़ें -

फोन ऑफ होने से कैसे बचाएं

  • फोन की 'सेटिंग्स' में जाएं
  • फिर 'प्राइवेसी' में जाएं और 'मोर सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी' में जाएं
  • 'रिक्वायर पासवर्ड टू पावर ऑफ' को टर्न ऑन कर दें
  • ऐसा करने के बाद चोर आपके फोन को बिना पासवर्ड डाले ऑफ नहीं कर पाएगा, जो उसे नहीं मालूम होगा
End Of Feed