My Aadhaar: होटल में ओरिजनल आधार कार्ड दिखाकर न करें गलती, इस तरीके का करें इस्तेमाल

जब कभी आप होटल जाते हैं तो आपसे आधार कार्ड मांगा जाता है। ऐसे में लोग धड़ल्ले से अपना ओरिजनल आधार कार्ड होटल के स्टाफ को दे देते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। आइये आपको बताते हैं कि ऐसा करने से आपको क्या नुकसान हो सकते हैं और साथ ही आपको यह भी बताते हैं कि आपको ऐसे में क्या करना चाहिए।

होटल में ओरिजनल आधार कार्ड दिखाकर न करें गलती, इस तरीके का करें इस्तेमाल

My Aadhaar: आधार कार्ड भारत में मौजूद सबसे जरूरी डाक्यूमेंट्स में से एक है। देश के नागरिक के रूप में आपकी पहचान सुनिश्चित करनी हो या फिर बैंक में अकाउंट खुलवाना हो, आधार कार्ड हर जगह काम आता है। अक्सर जब भी आप OYO बुक करते हैं या होटल जाते हैं तो चेक-इन के दौरान होटल का स्टाफ आपसे आधार कार्ड मांगता है। बहुत से लोग फौरन अपना ओरिजनल आधार कार्ड थामा देते हैं। क्या आप जानते हैं कि ऐसा करके आप बहुत बड़ा रिस्क मोल ले रहे हैं। आइये आपको बताते हैं कैसे।

क्या है रिस्क?

होटल में अपना ओरिजनल आधार कार्ड नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से आप काफी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। ओरिजनल आधार कार्ड जमा करवाने से आप पर्सनल डेटा लीक होने का खतरा तो मोल लेते ही हैं साथ ही आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है। ऐसा न हो इसीलिए UIDAI द्वारा मास्क्ड आधार कार्ड की सुविधा ऑफर की जाती है और यह बिलकुल फ्री है।

End Of Feed