भारत में एक साल में 11% बढ़े मैलवेयर अटैक, रैनसमवेयर अटैक में 22% की वृद्धि

Malware attacks in India: ‘रैनसमवेयर’ भी एक सॉफ्टवेयर होता है जिसके जरिये किसी भी कंप्यूटर सिस्टम की फाइल को ‘एन्क्रिप्ट’ कर दिया जाता है और ‘डिक्रिप्ट’ करने के लिए पैसे मांगे जाते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत को छोड़कर दुनिया के अधिकतर हिस्सों में ‘क्रिप्टोजैकिंग’ में 60 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Malware attacks

Malware attacks in India: भारत में 2024 में मैलवेयर हमलों में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि रैनसमवेयर साइबर हमलों 22 प्रतिशत बढ़ गए हैं। इन आंकड़ों से पता चलता है कि कंपनियों के लिए साइबर हमलों का जोखिम बढ़ रहा है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

एक साल में 13 लाख से ज्यादा मैलवेयर अटैक

‘सोनिकवॉल मिड-ईयर साइबर थ्रेट रिपोर्ट-2024’ के अनुसार, मैलवेयर हमले 2023 में 12,13,528 से 2024 में 11 प्रतिशत बढ़कर 13,44,566 हो गए हैं। ‘मैलवेयर’ एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर पर किसी की पहचान चोरी करने या गोपनीय जानकारी में सेंध लगाने के लिए किया जाता है।

End Of Feed