Elon Musk के Twitter को टक्कर देगी Mark Zuckerberg की Meta? नए सोशल नेटवर्क लाने पर कर रही विचार

हालांकि, यूएस के सोशल मीडिया दिग्गज ने इस बारे में अधिक, सटीक डिटेल या ऐप को लाने की समय-सीमा के बारे में कुछ भी नहीं बताया है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

एलन मस्क के मालिकाना हक वाले माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर को आने वाले समय में मेटा के स्वामित्व वाले फेसबुक से कांटे की टक्कर मिल सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि मेटा प्लैटफॉर्म्स इंक. ट्विटर सरीखा नया सोशल नेटवर्क लॉन्च करने पर विचार कर रहा है। शुक्रवार (10 मार्च, 2023) को मेटा कंपनी की ओर से कहा गया कि टेक्स्ट अपडेट शेयर करने के लिए एक अलग सोशल नेटवर्क की संभावनाओं को तलाशने में जुटी है।
संबंधित खबरें
अमेरिका की मैग्जीन 'Variety' को दिए बयान में मेटा के प्रवक्ता की ओर से बताया गया, "हम टेक्स्ट अपडेट शेयर करने के लिए एक अलग विकेन्द्रीकृत सोशल नेटवर्क की संभावनाएं तलाश रहे हैं। हमारा मानना है कि एक अलग मंच के लिए मौके हैं। वहां क्रिएटर्स और पब्लिक फिगर्स (सार्वजनिक हस्तियां) अपनी पसंद के बारे में जानकारी शेयर कर सकेंगे।"
संबंधित खबरें
हालांकि, यूएस के सोशल मीडिया दिग्गज ने इस बारे में अधिक, सटीक डिटेल या ऐप को लाने की समय-सीमा के बारे में कुछ भी नहीं बताया है। वैसे, न्यूज वेबसाइट 'मनीकंट्रोल' ने सबसे पहले इस मसले पर जानकारी दी थी कि मेटा किसी खास सेवा पर काम कर रही है, जिसका कोड नेम पी92 बताया गया था।
संबंधित खबरें
End Of Feed