Anant Ambani Pre-Wedding: मार्क जुकरबर्ग से लेकर बिल गेट्स तक, प्री-वेडिंग में शामिल हो रहे ये टेक दिग्गज
Anant Ambani Pre-Wedding: मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान शुक्रवार से शुरू होने वाले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के तीन दिवसीय प्री-वेडिंग समारोह से पहले गुरुवार को जामनगर पहुंचे।
Image- Twitter
मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी पहुंचे भारत
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान शुक्रवार से शुरू होने वाले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के तीन दिवसीय प्री-वेडिंग समारोह से पहले गुरुवार को जामनगर पहुंचे। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, हवाई अड्डे पर सफेद मालाओं और पारंपरिक नृत्य प्रदर्शन के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
भारत में आते ही सोशल मीडिया पर छाए बिल गेट्स
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए आमंत्रित माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स भारत आते ही सोशल मीडिया पर छा गए। गेट्स ने एक वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कैप्शन के साथ पोस्ट किया, "भारत में आप हर जगह इनोवेशन पा सकते हैं - यहां तक कि एक साधारण कप चाय की तैयारी में भी।" दरअसल बिल ने वीडियो में नागपुर के डॉली चाय वाला के साथ चाय पर चर्चा की वीडियो पोस्ट की थी। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जनकर वायरल किया गया। नेटिजेंस का कहना है कि यह साल 2024 का सबसे बड़ा कॉलेबोरेशन है। बता दें कि डॉली चायवाला इंटरनेट पर काफी लोकप्रिय हैं और उनके हजारों फॉलोअर्स हैं।
भारत आकर भावुक हुए बिल गेट्स
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के माध्यम से भारत आने के लिए अपना उत्साह व्यक्त किया। बिल गेट्स ने कहा, "मैं अपने पिता के बारे में सोच रहा हूं क्योंकि मैं इस महीने के अंत में भारत की यात्रा के लिए तैयार हो रहा हूं। 2008 में इस यात्रा पर हमने बहुत अच्छा समय बिताया था।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Technology: लोकल इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को मिलेगा बढ़ावा, शुरू हो सकती है अरबों डॉलर की योजना
Free Wi-Fi: होटल, रेलवे स्टेशन का Wi-Fi करते हैं यूज, हो सकते हैं साइबर फ्रॉड का शिकार, बचने का तरीका भी जानें
AI की तैयारी वाले टॉप-10 देशों में शामिल हुआ भारत, एक्सपर्ट्स में दूसरे नंबर पर
साइबर सिक्योरिटी को लेकर टेंशन में भारतीय कंपनियां, 10 में से 9 कारोबारी बढ़ाएंगे इसका बजट
Technology News: भारत की टेक रिटेल और ड्यूरेबल मार्केट में वृद्धि, 10% उछाल के साथ यहां पहुंची मार्केट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited