Alert: 6 April को धरती से टकराएगा 10 ट्रक जितना चौड़ा एस्टेरॉयड!,मिसाइल से भी तेज स्पीड

Asteroid Approaching Earth On 6th April: एस्टेरॉयड (क्षुद्रग्रह) हमेशा पृथ्वी के साथ टकराने की संभावनाओं के साथ सुर्खियों में आते हैं। हाल ही में नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी ने बताया है कि पृथ्वी का आने वाले दिनों में एस्टेरॉयड (Asteroid) के साथ करीब से सामना होगा।

Asteroid Approaching Earth On 6th April: पृथ्वी का आने वाले दिनों में एस्टेरॉयड के साथ करीब से सामना होगा।

Asteroid Approaching Earth On 6th April: पृथ्वी के पास आने वाले एस्टेरॉयड (क्षुद्रग्रह) हमेशा चर्चा बटोरते रहते हैं। ये हमेशा पृथ्वी के साथ टकराने की संभावनाओं के साथ सुर्खियों में आते हैं। इनके टकराव से पृथ्वी पर मानव जीवन के लिए भारी तबाही का अनुमान लगाया जाता रहा है। हाल ही में नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी ने बताया है कि पृथ्वी का आने वाले दिनों में एस्टेरॉयड (Asteroid) के साथ करीब से सामना होगा।

दो की पृथ्वी के सबसे करीब पहुंचने की आशंका

नासा के मुताबिक पांच एस्टेरॉयड पृथ्वी के संपर्क में आएंगे और उनमें से दो की पृथ्वी के सबसे करीब पहुंचने की आशंका है। नासा का एस्टेरॉयड वॉच डैशबोर्ड खास तौर से उन एस्टेरॉयड और धूमकेतुओं को ट्रैक करता है जो पृथ्वी के अपेक्षाकृत निकट पहुंचते हैं या उनके पहुंचने की संभावना होती है। इसी के जरिए नासा किसी भी संभावित खतरनाक एस्टेरॉयड के बारे में पहले ही सूचना देता है।

End Of Feed