रतन टाटा का मास्टर स्ट्रोक, सस्ते में मिलेगा Apple iPhone 16, 10 मिनट में होगी डिलीव

iPhone 16 Delivery Offer: टाटा के क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने इलेक्ट्रॉनिक्स कैटेगरी लॉन्च की है। इसकी मदद से आप अपने घर बैठे ही एप्पल आईफोन 16 सहित इलेक्ट्रॉनिक सामान ऑर्डर कर सकते हैं। भारत में आईफोन 16 की शुरुआती कीमत 79,990 रुपये है और इसमें एक्शन बटन मिलता है।

Ratan Tata, iphone 16

Ratan Tata, iphone 16

iPhone 16 Delivery Offer: आईफोन प्रेमियों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि टाटा समूह के स्वामित्व वाला क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बिग बास्केट अपनी इलेक्ट्रॉनिक्स कैटेगरी शुरू कर रहा है। इस सर्विस के तहत आप घर बैठे ही आईफोन 16 को मंगा सकते हैं। यह सर्विस आईफोन के अलावा अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम को केवल 10 मिनट में डिलीवर करने का वादा करता है। इलेक्ट्रॉनिक्स कैटेगरी में आप घर बैठे ही लैपटॉप, PlayStation कंसोल, मोबाइल फ़ोन, माइक्रोवेव और अन्य डिवाइस को मंगा सकते हैं।

क्या है बिगबास्केट की नई सर्विस

टाटा के क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने इलेक्ट्रॉनिक्स कैटेगरी लॉन्च की है। इसके लिए बिगबास्केट ने क्रोमा के साथ हाथ मिलाया है। यह सर्विस 20 सितंबर से शुरू हो चुकी है, इसकी मदद से आप अपने घर बैठे ही एप्पल आईफोन 16 सहित इलेक्ट्रॉनिक सामान ऑर्डर कर सकते हैं। हालांकि, फिलहाल सिर्फ बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में बिगबास्केट के यूजर्स इस सर्विस का लाभ ले सकेंगे।
ये भी पढ़ें: इसी हफ्ते लॉन्च हो सकता है Samsung Galaxy S24 FE, सस्ते में मिलेंगे महंगे फीचर्स

यहां भी मिलेगा सुपर फास्ट डिलीवरी

BigBasket के अलावा Zepto और Blinkit जैसी कंपनियां भी 10 मिनट में आपके घर तक आईफोन 16 पहुंचा रही हैं। यानी जैसे आप खाने-पीने की चीजें या ग्रोसरी मंगाते हैं वैसे ही अब आईफोन 16 या अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी मंगा सकते हैं। हाल ही में मुंबई में तो एक शख्स ने धक्का-मुक्की से परेशान होकर एप्पल स्टोर पर ही आईफोन 16 मंगवा लिया था, वो भी कुछ ही मिनटों में।

iPhone 16 की स्पेसिफिकेशन

भारत में आईफोन 16 की शुरुआती कीमत 79,990 रुपये है। फीचर्स की बात करें तो नए आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस मॉडल में एक्शन बटन मिलता है। इसके अलावा इसमें कैमरा कंट्रोल बटन भी है, जो टच जेस्चर के साथ फोटो कैप्चर करने और वीडियो रिकॉर्ड करने जैसे फंक्शन देता है। दोनों फोन में A18 चिपसेट है और इसमें 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है। नए मॉडल की बैटरी लाइफ को अपग्रेड किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited