Twitter के अल्टरनेटिव Mastodon में अकाउंट बनाने का तरीका यहां जानें

अगर आप ट्विटर छोड़ कर किसी और प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट होने की सोच रहे हैं तो यहां Mastodon के बारे में जान लें।

हम आपको Mastodon के बारे में यहां बताने जा रहे हैं

Twitter की कमान एलन मस्क के हाथों में आने के बाद से कंपनी में एक के बाद एक कई फैसले लिए जा रहे हैं। कुछ इन फैसलों को पसंद कर रहे हैं तो कुछ नापसंद। कुछ ट्विटर यूजर्स पहले से ही Twitter को अलविदा कह चुके हैं। तो कुछ इसकी तैयारी कर रहे हैं। अगर आप भी उनमें से हैं जो ट्विटर को छोड़ चुके हैं या छोड़ने वाले हैं और किसी दूसरे प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट होना चाह रहे हैं। तो हम आपको Mastodon के बारे में यहां बताने जा रहे हैं। दुनियाभर के यूजर्स का ध्यान इस पर अब जा रहा है।

Mastodon एर ओपन-सोर्स माइक्रोब्लॉगिंग साइट है, जोकि discord की तरह है। ये प्लेटफॉर्म डेडिकेटेड कम्युनिटी सर्वर्स पर विचार साझा करने के लिए डिसेंट्रलाइज्ड स्पेस देता है। यहां यूजर्स जॉइन कर सर्वर क्रिएट कर सकते हैं, toots (tweet) पोस्ट कर सकते हैं, दूसरे लोगों और संस्थानों को फॉलो कर सकते हैं और दूसरों के पोस्ट को फेवरेट (like) और बूस्ट (retweet) भी कर सकते हैं। ये दूसरे सोशल मीडिया वेबसाइट्स की तुलना में आसान और सुरक्षित भी है।

End of Article
साकेत सिंह बघेल author

साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल...और देखें

Follow Us:
End Of Feed