Mayank Yadav: IPL के साथ सोशल मीडिया पर भी रफ्तार का तूफान, रातों-रात बढ़ें 6800% फॉलोअर्स

Mayank Yadav Social Media: मयंक ने मैच से पहले एक वीडियो में बताया, "आज के गेम से पहले, मेरे 4,000 फॉलोअर्स थे। अभी, मेरे 15.8k फॉलोअर्स हैं।" मयंक ने आईपीएल के दो ही मैच खेले हैं लेकिन उनकी बॉलिंग रफ्तार की चर्चा उन्हें सोशल मीडिया पर भी तेजी से फॉलोअर्स दे रही है।

Mayank Yadav Social Media

Image- mayankyadav/Instagram

Mayank Yadav Social Media: लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपनी सुपर फास्ट बॉलिंग के लिए चर्चा में आ गए हैं। सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया (Social Media) पर भी मयंक यादव की रफ्तार पॉपुलर हो रही है। अपने पहले आईपीएल (Ipl 2024) मैच के बाद ही 21 वर्षीय मयंक के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। मैच के पहले एक वीडियो में मयंक ने कहा था कि उनके इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर करीब 4 हजार फॉलोअर्स हैं लेकिन मैच के बाद उनके अकाउंट पर फॉलोअर्स की बाढ़ आ गई है। यादव के रातों-रात 6800% फॉलोअर्स बढ़ गए हैं।

ये भी पढ़ें: OnePlus Nord CE 4 5G Vs Nothing Phone 2A: 25 हजार में कौन सा फोन है बेस्ट, जानें सभी फीचर्स

इंस्टाग्राम पर रातों-रात बढ़ें लाखों फॉलोअर्स

मयंक ने मैच से पहले एक वीडियो में बताया, "आज के गेम से पहले, मेरे 4,000 फॉलोअर्स थे। अभी, मेरे 15.8k फॉलोअर्स हैं।" मयंक ने आईपीएल के दो ही मैच खेले हैं लेकिन उनकी बॉलिंग रफ्तार की चर्चा उन्हें सोशल मीडिया पर भी तेजी से फॉलोअर्स दे रही है। पहले मैच से अब तक उनके फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है। अब दो-तीन दिन में ही मयंक के ढाई लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं।

इंस्टाग्राम पर हुए 274K फॉलोअर्स

खबर लिखे जाने तक मयंक यादव के इंस्टाग्राम अकाउंट (mayankyadav_8) पर 274K फॉलोअर्स यानी 2 लाख 74 हजार फॉलोअर्स हो गए हैं। यह नंबर हर मिनट बढ़ता जा सकता है। बता दें कि मयंक यादव के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अब तक कुल 24 पोस्ट किए गए हैं। इसके अलावा वह 16 लोगों को फॉलो करते हैं। इसमें से अधिकतर लोग स्पोर्ट्स पर्सन हैं। वहीं मयंक यादव, लाइफस्टाइल कोच और मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपाल दास को भी फॉलो करते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited