WhatsApp पर मिलेगी फैक्ट-चेकिंग हेल्पलाइन की सुविधा, डीपफेक और फेक कंटेट में मिलेगा निजात

Fact Checking Helpline On Whatsapp: व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर प्राप्त होने वाले सभी इनबाउंड मैसेज को मैनेज करने के लिए एमसीए एक केंद्रीय 'डीपफेक एनालिसिस यूनिट' (डीएयू) स्थापित करेगा।

Fact Checking Helpline On Whatsapp

Fact Checking Helpline On Whatsapp: मिस इंफॉर्मेशन कॉम्बैट एलायंस (एमसीए) ने सोमवार को कहा कि उसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग करके बने मीडिया से निपटने के प्रयास के तहत भारत में व्हाट्सएप पर एक समर्पित फैक्ट-चेकिंग हेल्पलाइन शुरू करने के लिए मेटा (पूर्व में फेसबुक) के साथ करार किया है। यह हेल्पलाइन इस साल मार्च में आम लोगों के उपयोग के लिए उपलब्ध होगी।
संबंधित खबरें

डीपफेक एनालिसिस यूनिट बनेगी

संबंधित खबरें
यह पहल एमसीए और उसके संबद्ध नेटवर्क को वायरल गलत सूचनाओं- विशेष रूप से डीपफेक को संबोधित करने की अनुमति देगी। व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर प्राप्त होने वाले सभी इनबाउंड मैसेज को मैनेज करने के लिए एमसीए एक केंद्रीय 'डीपफेक एनालिसिस यूनिट' (डीएयू) स्थापित करेगा। मिस इंफॉर्मेशन कॉम्बैट एलायंस के अध्यक्ष भरत गुप्ता ने एक बयान में कहा कि डीपफेक एनालिसिस यूनिट देश में सोशल मीडिया और इंटरनेट यूजर्स के बीच एआई-सक्षम गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण और समय पर हस्तक्षेप के रूप में काम करेगी।"
संबंधित खबरें
End Of Feed