MediaTek लाया नया मोबाइल प्रोसेसर, AI- 320MP कैमरा सपोर्ट के साथ मिलेगी तीन गुना बेहतर परफॉर्मेंस

MediaTek Dimensity 8300: 4NM टेक्नोलॉजी वाला चिपसेट बैटरी खपत को कम करता है और लंबे समय तक 4K60fps HDR वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। यह 320 मेगापिक्सल के अधिकतम रिजॉल्यूशन वाले स्मार्टफोन कैमरों को भी सपोर्ट करता है। इसके साथ AI का भी सपोर्ट है, जिसमें बड़े भाषा मॉडल (एलएलएम) और स्टेबल डिफ्यूजन जैसी टेक्नोलॉजी शामिल है।

MediaTek Dimensity 8300

MediaTek Dimensity 8300: स्मार्टफोन चिपसेट मेकर मीडियाटेक ने अपने नए प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंशन 8300 को पेश कर दिया है। कंपनी का नया चिपसेट पूरी तरह से जेनरेटिव एआई सपोर्ट करता है और इसके साथ पहले तीन गुना बेहतर परफॉर्मेंस मिलती है। कंपनी के मुताबिक, चिपसेट 320 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर और 5.17Gbps तक की 5G नेटवर्क डाउनलिंक स्पीड को सपोर्ट करता है।

कम बैटरी में मिलेगी ज्यादा पावर

End Of Feed