MediaTek का सबसे दमदार चिपसेट हुआ लॉन्च, मिलेगा GenAI का सपोर्ट

MediaTek Dimensity 9400 SoC: डाइमेंसिटी 9400, मीडियाटेक के पिछले फ्लैगशिप चिपसेट डाइमेंसिटी 9300 की तुलना में 35% तेज सिंगल-कोर परफॉर्मेंस और 28% तेज मल्टी-कोर परफॉर्मेंस देता है। यह यूजर्स को नए जनरेटिव एआई एप्लिकेशंस का बेहतर अनुभव देगा।

MediaTek Dimensity 9400 SoC

MediaTek Dimensity 9400 SoC

MediaTek Dimensity 9400 SoC: चिप निर्माता मीडियाटेक ने बुधवार को अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन चिपसेट, डाइमेंसिटी 9400 लॉन्च किया है, जो एआई एप्लिकेशंस, बेहतरीन गेमिंग अनुभव, शानदार फोटोग्राफी और अन्य उपयोगों के लिए बनाया गया है। कंपनी के अनुसार, डाइमेंसिटी 9400 से लैस पहले स्मार्टफोन इस साल की चौथी तिमाही में बाजार में आ जाएंगे।
डाइमेंसिटी 9400, मीडियाटेक के फ्लैगशिप मोबाइल चिप्स की चौथी और सबसे नई जनरेशन है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन की गई है। इसमें एआरएम के वी9.2 सीपीयू आर्किटेक्चर और एडवांस्ड जीपीयू और एनपीयू का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह सुपर पावर-एफिशिएंट तरीके से हाई परफॉर्मेंस प्रदान करता है।

एआई का मिलेगा सपोर्ट

मीडियाटेक के अध्यक्ष जो चेन ने बताया कि यह नया चिप मीडियाटेक की एआई में बढ़ती क्षमताओं को और आगे ले जाने का काम करेगा। यह शक्तिशाली एप्लिकेशंस को सपोर्ट करेगा, जो यूजर्स की जरूरतों को पहले से पहचानेंगे और उनकी पसंद के हिसाब से ढलेंगे। इसके अलावा, इसमें ऑन-डिवाइस एलओआरए ट्रेनिंग और वीडियो जेनरेशन जैसे जनरेटिव एआई फीचर्स भी शामिल हैं।
डाइमेंसिटी 9400, मीडियाटेक के पिछले फ्लैगशिप चिपसेट डाइमेंसिटी 9300 की तुलना में 35% तेज सिंगल-कोर परफॉर्मेंस और 28% तेज मल्टी-कोर परफॉर्मेंस देता है। कंपनी के अनुसार, यह चिप टीएसएमसी की दूसरी जनरेशन की 3एनएम तकनीक पर बना है और यह अपने पिछले वर्शन से 40% ज्यादा पावर-एफिशिएंट है, जिससे यूजर्स की बैटरी लाइफ और बढ़ जाएगी।

चौथी जनरेशन का फ्लैगशिप चिपसेट

चेन ने कहा, "डाइमेंसिटी 9400 हमारा चौथी जनरेशन का फ्लैगशिप चिपसेट है, जो हमारे लगातार बढ़ते मार्केट शेयर और बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए डिजाइन की गई चिप की परंपरा को आगे बढ़ाता है।" यह डाइमेंसिटी 9300 की तुलना में 35% ज्यादा पावर-एफिशिएंट है। यह यूजर्स को नए जनरेटिव एआई एप्लिकेशंस का बेहतर अनुभव देगा। कंपनी ने कहा कि वह डेवलपर्स के साथ मिलकर काम कर रही है, जिससे एआई एजेंट्स, थर्ड-पार्टी एपीके और मॉडल्स के बीच एक इंटरफेस बनाया जा सके, ताकि एआई एजेंट्स और क्लाउड सेवाओं का उपयोग एक साथ हो सके।
इनपुट-आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited