देसी ChatGPT का अवतार है चैटसोनिक, कई धांसू फीचर्स से लैस

Made in India ChatGPT ChatSonic: गूगल की तरह चैटसोनिक अधिक तथ्यात्मक और अपडेटेड जानकारी देता है। इसके क्रोम एक्सटेंशन के साथ, यूजर्स ईमेल का जवाब दे सकते हैं साथ ही सोशल मीडिया पर लगातार संवाद कर सकते हैं, ग्राहक असिस्टेंट टिकट को भी चला सकते हैं। चैटसोनिक भी ऑन-द-गो एक्सेस के लिए मोबाइल ऐप भी उपलब्ध कराता है।

Made in India ChatGPT ChatSonic: क्रोम एक्सटेंशन के साथ, यूजर्स ईमेल का जवाब दे सकते है।

Made in India ChatGPT ChatSonic: चैटसोनिक (ChatSonic) एक शक्तिशाली एआई चैटबॉट है, जो चैटजीपीटी ( ChatGPT) की तरह ही है। गूगल की तरह चैटसोनिक अधिक तथ्यात्मक और अपडेटेड जानकारी देता है। टेक्स्ट कंटेक्स्ट जनरेट करने के अलावा, चैटसोनिक इमेज भी निकालने की क्षमता रखता है और सिरी या गूगल असिस्टेंट की तरह आवाज से समझने और रिएक्शन देने की क्षमता रखता है।

संबंधित खबरें

बिजनेस के लिए बना पाएंगे एआई चैटबॉट

संबंधित खबरें

इसके क्रोम एक्सटेंशन के साथ, यूजर्स ईमेल का जवाब दे सकते हैं साथ ही सोशल मीडिया पर लगातार संवाद कर सकते हैं, ग्राहक असिस्टेंट टिकट को भी चला सकते हैं। चैटसोनिक भी ऑन-द-गो एक्सेस के लिए मोबाइल ऐप भी उपलब्ध कराता है। साथ ही पहले से बने प्रॉम्प्ट भी प्रदान करता है। इसकी उपयोग ज्यादा बढ़ाने के लिए को और भी बढ़ाने के लिए, चैटसोनिक बिजनेस को अपनी खास जरूरतों के अनुसार अपने खुद के कस्टम चैटजीपीटी जैसे एआई चैटबॉट बनाने का फीचर भी प्रदान करता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed