मेटा का बड़ा एक्शन, भारत में Facebook-Instagram से हटाया 2.2 करोड़ से अधिक कंटेंट

Meta Monthly Compliance Report: मेटा ने कहा, "अन्य 8,488 रिपोर्ट में से जहां विशेष समीक्षा की आवश्यकता थी, हमने अपनी नीतियों के अनुसार कंटेंट का विश्लेषण किया, और कुल 4,632 शिकायतों पर कार्रवाई की।

Meta Monthly Compliance Report

Meta Monthly Compliance Report

तस्वीर साभार : IANS

Meta Monthly Compliance Report: टेक फर्म मेटा ने जनवरी में भारत में फेसबुक पर 1.78 करोड़ से अधिक खराब कंटेंट और इंस्टाग्राम पर 48 लाख से अधिक आपत्तिजनक कंटेंट को हटा दिया। मेटा ने देश के आईटी नियमों के अनुरूप जारी आंकड़ों में बताया कि जनवरी में फेसबुक को भारतीय शिकायत तंत्र के माध्यम से 29,548 रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं, और कहा कि उसने 21,060 मामलों में यूजरों के मुद्दों का समाधान किया।

4,632 शिकायतों पर हुई कार्रवाई

मेटा ने कहा, "अन्य 8,488 रिपोर्ट में से जहां विशेष समीक्षा की आवश्यकता थी, हमने अपनी नीतियों के अनुसार कंटेंट का विश्लेषण किया, और कुल 4,632 शिकायतों पर कार्रवाई की। शेष 3,856 शिकायतों की समीक्षा की गई, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं की गई।"

ये भी पढ़ें: गणित के कठिन से कठिन सवाल को भी सॉल्व करेगा गूगल, जानें कैसे करें इस्तेमाल

इंस्टाग्राम पर कंपनी को भारतीय शिकायत तंत्र के माध्यम से 19,311 रिपोर्ट प्राप्त हुईं। इसमें कहा गया है, "इनमें से हमने 9,476 मामलों में यूजरों को उनके मुद्दों को हल करने के लिए उपकरण प्रदान किए।" अन्य 9,835 रिपोर्ट में से जहां विशेष समीक्षा की आवश्यकता थी, मेटा ने कंटेंट का विश्लेषण किया और कुल 4,849 शिकायतों पर कार्रवाई की।

नए आईटी नियम 2021 के तहत हुई कार्रवाई

शेष 4,986 रिपोर्ट की समीक्षा की गई लेकिन हो सकता है कि उन पर कार्रवाई न की गई हो। नए आईटी नियम 2021 के तहत 50 लाख से अधिक यूजरों वाले बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होती है। मेटा ने दिसंबर 2023 में फेसबुक के लिए 1.98 करोड़ से अधिक कंटेंट और इंस्टाग्राम के लिए 62 लाख से अधिक कंटेंट हटा दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN टेक डेस्क author

    देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited