Meta AI In Hindi: अब हिंदी में आपके सवालों के जवाब देगा मेटा एआई, ChatGPT को मिलेगी टक्कर

Meta AI In Hindi: कंपनी ने कहा कि आज के बाकी अपडेट्स हमारे ऐप्स और वेब पर Meta AI के लिए हैं, लेकिन Meta AI अब Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लास पर भी उपलब्ध है और अगले महीने से अमेरिका और कनाडा में Meta Quest पर एक्सपेरिमेंटल मोड में शुरू हो रहा है।

Meta AI

Meta AI In Hindi: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित कंपनी मेटा एआई अब हिंदी समेत सात नई भाषाओं में उपलब्ध है। कंपनी ने कहा कि यह कदम बहुभाषी खंड में मेटा के एआई असिस्टेंट की क्षमता बढ़ाता है। इसका मतलब यह है कि यूजर्स इन नई भाषाओं में व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और फेसबुक पर मेटा एआई के साथ बातचीत कर सकेंगे।

ये सात भाषाएं शामिल

कैलिफोर्निया के मेन्लो पार्क स्थित कंपनी ने बयान में कहा, “आप व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और फेसबुक पर मेटा एआई के साथ- हिंदी ‘हिंदी-रोमनकृत लिपि’, फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, पुर्तगाली और स्पेनिश जैसी नई भाषाओं में भी बातचीत कर सकते हैं। जल्द ही और भी भाषाएं शामिल की जाएंगी।”

End Of Feed