Meta AI In Hindi: अब हिंदी में आपके सवालों के जवाब देगा मेटा एआई, ChatGPT को मिलेगी टक्कर
Meta AI In Hindi: कंपनी ने कहा कि आज के बाकी अपडेट्स हमारे ऐप्स और वेब पर Meta AI के लिए हैं, लेकिन Meta AI अब Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लास पर भी उपलब्ध है और अगले महीने से अमेरिका और कनाडा में Meta Quest पर एक्सपेरिमेंटल मोड में शुरू हो रहा है।
Meta AI
Meta AI In Hindi: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित कंपनी मेटा एआई अब हिंदी समेत सात नई भाषाओं में उपलब्ध है। कंपनी ने कहा कि यह कदम बहुभाषी खंड में मेटा के एआई असिस्टेंट की क्षमता बढ़ाता है। इसका मतलब यह है कि यूजर्स इन नई भाषाओं में व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और फेसबुक पर मेटा एआई के साथ बातचीत कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें: Google को बड़ा झटका! अमेरिकी साइबर सिक्योरिटी स्टार्टअप ने 1922 अरब रुपये की डील को ठुकराया
ये सात भाषाएं शामिल
कैलिफोर्निया के मेन्लो पार्क स्थित कंपनी ने बयान में कहा, “आप व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और फेसबुक पर मेटा एआई के साथ- हिंदी ‘हिंदी-रोमनकृत लिपि’, फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, पुर्तगाली और स्पेनिश जैसी नई भाषाओं में भी बातचीत कर सकते हैं। जल्द ही और भी भाषाएं शामिल की जाएंगी।”
22 देशों में उपलब्ध हुआ मेटा एआई
मेटा एआई अब 22 देशों में उपलब्ध है। अर्जेंटीना, चिली, कोलंबिया, इक्वाडोर, मेक्सिको, पेरू और कैमरून में इसकी सर्विस हाल ही में शुरू हुई हैं। बहुभाषी क्षमताओं के व्यापक दायरे का अर्थ यह भी है कि यूजर्स अब गणित और कोडिंग जैसे अधिक जटिल प्रश्नों के लिए हिंदी में सहायता के लिए एडवांस मेटा एआई मॉडल का उपयोग कर सकते हैं।
क्या है मेटा एआई
Meta AI, सोशल मीडिया फर्म मेटा का एआई टूल है जो आपको फोटो क्रिएट करने और कंटेंट को क्रिएट करने की सुविधा देता है। मेटा एआई को सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अब इसको हिंदी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Meta Quest पर कर सकेंगे Meta AI का इस्तेमाल
कंपनी ने कहा , "आज के बाकी अपडेट्स हमारे ऐप्स और वेब पर Meta AI के लिए हैं, लेकिन Meta AI अब Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लास पर भी उपलब्ध है और अगले महीने से अमेरिका और कनाडा में Meta Quest पर एक्सपेरिमेंटल मोड में शुरू हो रहा है। यह Meta AI, Quest पर मौजूदा वॉयस कमांड की जगह लेगा, जिससे आप अपने हेडसेट को हाथों से कंट्रोल कर सकेंगे, सवालों के जवाब पा सकेंगे, वास्तविक समय की जानकारी ले सकेंगे, मौसम की जानकारी हासिल कर सकेंगे और बहुत कुछ कर सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited