Meta लाएगा Apple Vision Pro का तोड़! एआर रणनीति पर चर्चा के लिए एलजी के सीईओ से मिले मार्क जकरबर्ग

Meta Mixed Reality Devices And AI: चो और जकरबर्ग की बैठक तब हुई जब दोनों कंपनियों ने भविष्य के इनोवेशन और ग्रोथ के लिए एक प्रमुख ड्राइवर के रूप में एक्स-टी टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने में इच्छा साझा की।

Meta Ceo mark Zuckerberg

Meta Mixed Reality Devices And AI: मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जकरबर्ग ने बुधवार को एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ चो जू-वान से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने एक्सटेंडेड रियलिटी (एक्सआर) और ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) सेक्टर में कॉर्पोरेट सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। गौरतलब है कि हाल ही में मेटा सीईओ ने एप्पल विजन प्रो को रिव्यू किया था और इसे मेटा के मुकाबले महंगा बताया था।

एलजी लीडर्स और मेटा सीईओ ने किया लंच

समाचार एजेंसी योनहाप ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के अधिकारियों के हवाले से कहा, ''मार्क जकरबर्ग ने सियोल में चो जू-वान और दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लंच किया।'' मार्क जकरबर्ग, चो जू-वान और सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष ली जे-योंग समेत प्रमुख व्यावसायिक लीडर्स के साथ कई व्यावसायिक बैठक करने के लिए बीते दिन दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल आए थे।

एक्स-टी टेक्नोलॉजी

चो और जकरबर्ग की बैठक तब हुई जब दोनों कंपनियों ने भविष्य के इनोवेशन और ग्रोथ के लिए एक प्रमुख ड्राइवर के रूप में एक्स-टी टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने में इच्छा साझा की। पिछले महीने 'सीईएस 2024' के दौरान, चो जू-वान ने एक्सआर मार्केट में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के लिए साझेदारी बनाने की कंपनी की प्रतिबद्धता व्यक्त की थी।

End Of Feed