Twitter से पंगा लेने आई मेटा की नई Threads ऐप, नहीं दिखाई देगा कोई भी विज्ञापन

मार्क जुकरबर्ग ने Twitter के मुखिया एलोन मस्क का टेंशन बढ़ा दिया है। मेटा ने नया Threads सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है जो बिल्कुल ट्विटर जैसा है और इसमें यूजर्स को कोई विज्ञापन भी नहीं दिखाया जाता।

इस नई ऐप को लेकर जकरबर्ग ने कहा, लेट्स डू दिस, थ्रेड्स का स्वागत है

मुख्य बातें
  • जकरबर्ग ने बढ़ाई मस्क की टेंशन
  • ट्विटर का नया मुकाबला किया पेश
  • थ्रेड्स लेगा ट्विटर से सीधी टक्कर

Meta Launched Threads To Rival Twitter: मेटा के चीफ मार्क जकरबर्ग ने एलोन मस्क के ट्विटर से पंगा लेने के लिए थ्रेड्स नाम की नई ऐप्लिकेशन लॉन्च की है। मार्क जकरबर्ग और एलोन मस्क की रंजिश पुरानी है जो सिर्फ व्यापार के लिए है, यहां ट्विटर का नया मुकाबला लाकर जकरबर्ग ने मस्क का टेंशन जरूर बढ़ा दिया है। इस नई ऐप को लेकर जकरबर्ग ने कहा, लेट्स डू दिस, थ्रेड्स का स्वागत है। एलालिस्टों का कहना है कि इस ऐप में पहले से बना-बनाया यूजर बेस मिलता है क्योंकि आप अपने इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स को यहां जोड़ सकते हैं। इसके अलावा आपको यहां विज्ञापन भी मिलेंगे जो इंस्टाग्राम पर मिलते थे।

संबंधित खबरें

सही समय पर लॉन्च हुआ थ्रेड्स

संबंधित खबरें

ट्विटर पर फिलहाल यूजर बेस भले ही जोरदार हो, लेकिन इसके नए मुखिया एलोन मस्क इस माइक्रोब्लॉगिंग कंपनी को दोबारा पटरी पर लाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। इसी समय अगर कोई ट्विटर का मुकाबला लाता है तो शायद बहुत से ट्विटर यूजर्स इस नए प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो सकते हैं। सही समय देखकर मार्क जकरबर्ग ने थ्रेड्स ऐप्लिकेशन पेश कर दी है जो ट्विटर का क्लोन कही जा सकती है। इसके अलावा एलोन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर देकर जब से ट्विटर खरीदा है, तब से ही वो पैसा बचाने वाले मोड में चल रहे हैं जिसके लिए बड़ी संख्या में स्टाफ की छंटनी की जा चुकी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed