बच्चों का डेटा चोरी कर रहा Instagram, अमेरिका के 33 राज्यों ने मेटा पर लगाया आरोप

Meta Accused Of Stealing Children's data: मेटा पर 33 अमेरिकी राज्य अटॉर्नी जनरल द्वारा 2019 की शुरुआत और 2023 के मध्य के बीच माता-पिता, दोस्तों और ऑनलाइन कम्युनिटी मेंबर्स से इंस्टाग्राम पर 13 साल से कम उम्र के यूजर्स की 10 लाख से ज्यादा रिपोर्ट प्राप्त करने का आरोप है।

Meta Instagram

Meta Accused Of Stealing Children's data: फेसबुक की पेमेंट सोशल मीडिया फर्म मेटा पर इंस्टाग्राम अकाउंट से बच्चों का डेटा चोरी करने का आरोप है। मेटा के खिलाफ चल रहे एक संघीय मुकदमे में अदालती दस्तावेज में कंपनी पर यह आरोप लगाया गया है। इसमें कहा गया है कि टेक दिग्गज ने जानबूझकर 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के अधिकांश इंस्टाग्राम अकाउंट्स को बंद करने से इनकार कर दिया और उनके माता-पिता की सहमति के बिना उनकी व्यक्तिगत जानकारी एकत्र की जा रही है।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, मेटा पर 33 अमेरिकी राज्य अटॉर्नी जनरल द्वारा 2019 की शुरुआत और 2023 के मध्य के बीच माता-पिता, दोस्तों और ऑनलाइन कम्युनिटी मेंबर्स से इंस्टाग्राम पर 13 साल से कम उम्र के यूजर्स की 10 लाख से ज्यादा रिपोर्ट प्राप्त करने का आरोप लगाया गया है।

शिकायत में कहा गया है कि मेटा ने उन अकाउंट्स का केवल एक फ्रेक्शन ही डिसेबल किया है। संघीय शिकायत अदालत से मेटा को उन प्रैक्टिस में शामिल होने से ब्लॉक करने का आदेश दिया है, जिनके बारे में अटॉर्नी जनरल का दावा अवैध है।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज