Facebook की कंपनी पर करोड़ों का जुर्माना, यह गलती पड़ी भारी
Facebook Meta Fined: मेटा ने बयान में कहा, ‘‘यह फैसला 2018 की एक घटना से संबंधित है। समस्या की पहचान होते ही हमने इसे ठीक करने के लिए तुरंत कार्रवाई की।’ कंपनी ने कहा कि उसने इस बारे में प्रभावित लोगों और आयरलैंड के नियामक को सूचित किया था। कंपनी ने कहा है कि वह इस फैसले के खिलाफ अपील करेगी।
Facebook Meta Fined
Facebook Meta Fined: यूरोपीय संघ की गोपनीयता निगरानी संस्थाओं ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक का स्वामित्व रखने वाली कंपनी मेटा (Meta) पर 25.1 करोड़ यूरो का जुर्माना लगाया। फेसबुक पर 2018 के डेटा उल्लंघन की जांच के बाद यह जुर्माना लगाया गया, जिससे लाखों खाते प्रभावित हुए थे।
ये भी पढ़ें: Poco के दो नए 5G फोन भारत में लॉन्च, 7,999 रुपये शुरुआती कीमत, मिलेगा 20MP सेल्फी कैमरा
मेटा पर क्या आरोप
आयरलैंड के डेटा संरक्षण आयोग ने उल्लंघन की अपनी जांच पूरी करने के बाद जुर्माना लगाया। इस उल्लंघन में हैकर्स ने मंच के कोड में बग का फायदा उठाकर उपयोगकर्ता खातों तक पहुंच हासिल की। यूरोपीय संघ में सख्त गोपनीयता व्यवस्था के तहत आयरलैंड का आयोग मेटा के लिए प्रमुख गोपनीयता नियामक है।
क्या है मामला
मेटा ने बयान में कहा, ‘‘यह फैसला 2018 की एक घटना से संबंधित है। समस्या की पहचान होते ही हमने इसे ठीक करने के लिए तुरंत कार्रवाई की।’ कंपनी ने कहा कि उसने इस बारे में प्रभावित लोगों और आयरलैंड के नियामक को सूचित किया था। कंपनी ने कहा है कि वह इस फैसले के खिलाफ अपील करेगी।
मेटा ने मानी गलती, कहीं ये बात
मेटा ने उल्लंघन की बात स्वीकार की, लेकिन कहा कि स्थिति को सुधारने के लिए तत्काल प्रयास किए गए और इस बीच, इसने अपनी सुरक्षा को मजबूत कर दिया है। सबसे पहले, यह जुर्माना टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में मजबूत डेटा सुरक्षा का संदेश देता है क्योंकि कंपनियां अपने प्लेटफार्म पर बहुत महत्वपूर्ण उपयोगकर्ता जानकारी का प्रबंधन करती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
ऐसा क्या कह गए जसप्रीत बुमराह, एलन मस्क-सुंदर पिचाई को देना पड़ा रिप्लाई
Poco के दो नए 5G फोन भारत में लॉन्च, 7,999 रुपये शुरुआती कीमत, मिलेगा 20MP सेल्फी कैमरा
भारत में लैपटॉप मैन्युफैक्चर करेगी ताइवान की MSI, चेन्नई प्लांट में शुरू हुआ काम
भारत में तेजी से बिक रहे सस्ते 5G स्मार्टफोन, लेकिन कंपनियों को नहीं हो रहा मुनाफा! जानें कारण
इस पावर बैंक में स्लीक डिजाइन, फास्ट चार्जिंग का मिलेगा सपोर्ट, क्या आपके लिए है बेस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited