मेटा ने X को टक्कर देने का बनाया नया प्लान, जल्द थ्रेड का मिल सकता है वेब वर्जन
hreads Web Version: मेटा ने अपने थ्रेड ऐप को लेकर जो प्लान अपनाई थी उसमें बदलाव किया है। दरअसल थ्रेड ऐप के लॉन्च होते ही यूजर्स ने इसमें शानदार दिलचस्पी दिखाई थी। लेकिन कुछ समय बाद थ्रेड का क्रेज कम हुआ।
कंपनी थ्रेड ऐप का वेब वर्जन लॉन्च करेगी।
Threads Web Version: मेटा ने अपने थ्रेड ऐप को लेकर जो प्लान अपनाई थी उसमें बदलाव किया है। दरअसल थ्रेड ऐप के लॉन्च होते ही यूजर्स ने इसमें शानदार दिलचस्पी दिखाई थी। लेकिन कुछ समय बाद थ्रेड का क्रेज कम हुआ। इसी को देखते हुए मेटा ने थ्रेड को लेकर नई स्ट्रैटजी बनाई है, जिसके तहत कंपनी थ्रेड ऐप का वेब वर्जन लॉन्च करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक वह अगले हफ्ते थ्रेड ऐप के वेब वर्जन को लॉन्च कर सकती है। थ्रेड ऐप मोबाइल वर्जन में पहले से आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। हालांकि अब इसे डेस्कटॉप और लैपटॉप पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
वेब वर्जन में क्या मिलेगा नया?
दरअसल थ्रेड ऐप को काफी संख्या में डाउनलोड किया गया है। डाउनलोडिंग के मामले में थ्रेड कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं। लेकिन डाउनलोड का फायदा लंबे वक्त तक नहीं मिल सका है। ऐसे में कंपनी वेब वर्जन ला रही है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले इससे थ्रेड ऐप के एक्टिव यूजर्स की संख्या में इजाफा होगा। साथ ही थ्रेड ऐप के साथ नए यूजर्स आएंगे।
एक्स को दे सकता है टक्कर
थ्रेड ऐप को ट्विटर यानी एक्स की टक्कर के उद्देश्य से पेश किया गया था। लेकिन मौजूदा दौर में ट्विटर की टक्कर में थ्रेड ऐप पिछड़ता नजर आ रहा है। जहां एक्स ऐप पर मॉनिटाइजेशन शुरू हो चुका है। वहीं एक्टिव यूजर्स के मामले में भी ट्विटर थ्रेड ऐप से बेहतर है। इसलिए थ्रेड ऐप में नए फीचर्स को ऐड करना होगा। साथ ही ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें
Digit Zero1 Awards 2024 में एक्सीलेंस कंज्यूमर टेक और इनोवेशन हुए सम्मानित, ये रहे बेस्ट प्रोडक्ट
भारत में इतनी होगी Samsung S25 सीरीज की कीमत, जानें कब होगी लॉन्चिंग
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited