दुनियाभर की टेक कंपनियों ने बनाया AI Alliance, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डेवलपमेंट को मिलेगी तेजी

AI Alliance to Share Technology: एआई एलायंस को ओपन सोर्स प्लेटफार्म में तौर पर लॉन्च किया गया है। यह ग्रुप ओपन सोर्स को बढ़ावा देने और डेवलपर्स तथा शोधकर्ताओं को वैज्ञानिक कठोरता, विश्वास, सुरक्षा, विविधता और आर्थिक प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करते हुए एआई में जिम्मेदार इनोवेशन में तेजी लाने में सक्षम बनाने पर केंद्रित है।

AI Alliance

AI Alliance to Share Technology: आईबीएम और मेटा ने मंगलवार को ग्लोबल स्तर पर 50 से अधिक टेक कंपनियों, संस्थापक सदस्यों और सहयोगियों के साथ मिलकर एआई एलायंस लॉन्च किया। एआई एलायंस को ओपन सोर्स प्लेटफार्म में तौर पर लॉन्च किया गया है। यह एलायंस सुरक्षा और सुरक्षा डिवाइस सहित एआई टेक्नोलॉजी के डेवलपमेंट और एआई के भविष्य को परिभाषित करने का काम करेगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

ओपन सोर्स प्लेटफार्म

एआई एलायंस कुछ कंपनियों द्वारा पसंदीदा स्वामित्व सिस्टम के बजाय ओपन सोर्स एआई मॉडल की संख्या बढ़ाने पर भी विचार करेगा। नए हार्डवेयर विकसित करेगा और अकादमिक रिसर्चर के साथ टीम बनाएगा। यह ग्रुप ओपन सोर्स को बढ़ावा देने और डेवलपर्स तथा शोधकर्ताओं को वैज्ञानिक कठोरता, विश्वास, सुरक्षा, विविधता और आर्थिक प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करते हुए एआई में जिम्मेदार इनोवेशन में तेजी लाने में सक्षम बनाने पर केंद्रित है।

संबंधित खबरें
End Of Feed