Meta ने पेश किया AI टूल जो अधूरी तस्वीर को करेगा पूरा, 6 उंगलियों वाला कलाकार

Meta ने ऐसा Artificial Intelligence टूल पेश किया है जो अधूरे फोटोज को पूरा कर देगा। इंसानो की तरह बर्ताव करने वाले इस एआई टूल को कंपनी ने वो कलाकार बताया है जिसके हाथ में 5 की जगह 6 उंगलियां हों।

मेटा का ये एआई टूल ठीक उस तरह काम करता है जैसे किसी कलाकार के हाथ में 6 उंगलियां मिल गई हों

मुख्य बातें
  • मेटा एआई इमेज क्रिएटर टूल
  • इंसानों जैसो बर्ताव करता है
  • अधूरी तस्वीर को करेगा पूरा

Meta Image Creator AI Tool: मेटा ने मंगलवार को कहा कि वो रिसर्चर्स को इंसानों जैसा बर्ताव करने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल का एक्सेस देगी। ये एआई टूल अधूरी इमेज का आंकलन कर उसे पूरा करता है और ये काम नया मॉडल पुराने बाकी सभी मॉडल्स से बेहतर तरीके से करता है। इसका नाम आई-जेपा है जो बैकग्राउंड नॉलेज का इस्तेमाल करके इमेज के अधूरे हिस्से को पूरा कर देता है, वहीं बाकी सभी एआई मॉडल्स में ये काम सिर्फ अधूरी फोटो के इर्द-गिर्द दिखने वाले पिक्सल्स तक ही सीमित रह जाता है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : सिर्फ 12,000 रुपये में खरीद सकते हैं 60,000 का Apple iPhone 12, जानें कैसे मिलेगा

संबंधित खबरें

6 उंगलियों वाला एआई टूल

संबंधित खबरें
End Of Feed