सिर्फ लिखने से बन जाएगा वीडियो, Meta लाया धांसू AI टूल

Meta Movie Gen Announced: मेटा मूवी जेन मेटा का लेटेस्ट जनरेटिव AI टूल है जो यूजर्स को केवल टेक्स्ट इनपुट टाइप करके कस्टम वीडियो और साउंड बनाने की अनुमति देता है। यह मेटा के पहले के AI काम, जैसे मेक-ए-सीन सीरीज पर आधारित है, जो फोटोज, ऑडियो और 3D एनीमेशन बनाने पर फोकस था।

Meta Movie Gen (image-Meta)

Meta Movie Gen Announced: सोशल मीडिया फर्म मेटा ने एआई में क्रांति करने की तैयारी कर ली है। मेटा ने पहले मेटा AI पेश किया था। अब कंपनी नया जनरेटिव AI टूल पेश कर रही है, जो शब्दों और टेक्स्ट की मदद से वीडियो और ऑडियो को क्रिएट कर सकता है। कंपनी का कहना है कि इस टूल की मदद से कंटेंट क्रिएट किया जा सकता है। इसकी मदद से कंटेंट को न सिर्फ क्रिएट किया जा सकता है बल्कि एडिट भी किया जा सकता है।

क्या है Meta Movie Gen?

मेटा मूवी जेन मेटा का लेटेस्ट जनरेटिव AI टूल है जो यूजर्स को केवल टेक्स्ट इनपुट टाइप करके कस्टम वीडियो और साउंड बनाने की अनुमति देता है। यह मेटा के पहले के AI काम, जैसे मेक-ए-सीन सीरीज पर आधारित है, जो फोटोज, ऑडियो और 3D एनीमेशन बनाने पर फोकस था। अब, मूवी जेन वीडियो और ऑडियो सहित कई मीडिया टाइप को मिलाकर केवल स्टिल इमेज से आगे बढ़कर यूजर्स को डायनामिक और हाई क्वालिटी कंटेंट बनाने में मदद करता है।

Meta Movie Gen

मेटा मूवी जेन की खासियत

मेटा मूवी जेन चार तरह के काम कर सकता है। यह वीडियो क्रिएट कर सकता है, पर्सनलाइज वीडियो बना सकता है, वीडियो एडिट कर सकता है और ऑडियो क्रिएट कर सकता है। कंपनी के अनुसार, यूजर टेक्स्ट प्रॉम्प्ट का उपयोग करके 16 फ्रेम प्रति सेकंड पर 16 सेकंड तक के वीडियो बना सकते हैं।
End Of Feed