Twitter के मुकाबले Threads लॉन्च होते ही आ गई मीम्स की बाढ़, देखें मजेदार रिएक्शन

Meta चीफ मार्क जकरबर्ग ने Twitter को सीधी टक्कर देने के लिए THreads लॉन्च कर दिया है। ये ऐप ट्विटर की तरह टेक्स बेस्ड है और यूजर्स को पोस्ट करने या किसी का पोस्ट रिपोस्ट करने की आजादी देता है।

सूर्यवंशम का मीम भी वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है, थ्रेड्स पर सब पोस्ट कर रहे हैं और इंट्रोवर्ट ऐसे देख रहे हैं

मुख्य बातें
  • मेटा ने लॉन्च किया नया थ्रेड्स ऐप
  • लॉन्च होते ही मीम्स की बाढ़ आ गई
  • कुछ ही घंटों में जुड़े 1 करोड़ यूजर्स

Memes Flood On Meta Threads: मेटा ने ट्विटर के मुकाबले में थ्रेड्स आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है और इस ऐप के लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। थ्रेड्स असल में टेक्स्ट बेस्ड ऐप है जहां आप कोई कमेंट कर सकते हैं और दूसरों के किए गए कमेंट को रिपोस्ट भी कर सकते हैं। इस ऐप में यूजर्स आसानी से लॉगइन करने के अलावा अपने कनेक्शन बिना किसी झंझट के ढूंढ सकते हैं। थ्रेड्स को लॉन्च करते समय मार्क जकरबर्ग ने इस ऐप पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि, जनता के बात करने की एक ऐप होनी चाहिए जिसपर 100 करोड़ से भी ज्यादा लोग होने चाहिए।

इंटरनेट पर आ गई मीम्स की बाढ़

मेटा ने जैसा ही थ्रेड्स लॉन्च किया, इसके कुछ ही घंटों में इस ऐप को 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। इसके बाद थ्रेड्स मीम्स की दुनिया में छा गया। लोग तरह-तरह के मीम्स इस ऐप को लेकर बना रहे हैं, कुछ इसे मस्क के लिए मुसीबत मान रहे हैं तो कुछ इसे बकवास ठहरा रहे हैं। एक यूजर ने मीम में बताया कि थ्रेड्स लॉन्च के बाद मार्क जकरबर्ग ट्विटर के मुखिया एलोन मस्क से मजाकिया अंदाज में कैसे बात करेंगे।

End Of Feed