WhatsApp का एक्शन: शिकायत न मिलने पर भी अक्टूबर में 23 लाख भारतीय खातों पर लगा दी रोक, जानें- वजह
WhatsApp Latest News: सख्त आईटी नियम पिछले वर्ष प्रभाव में आए थे। इनके तहत बड़े डिजिटल मंचों (जिनके 50 लाख से अधिक उपयोगकर्ता हैं) को हर महीने अनुपालन रिपोर्ट देना आवश्यक है जिनमें शिकायतों और उनपर की गई कार्रवाई का विवरण हो।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल फोटो)
व्हाट्सऐप ने सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 के तहत अक्टूबर 2022 की भारत के बारे में मासिक रिपोर्ट में बताया, ‘‘एक अक्टूबर, 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक 2,324,000 वॉट्सऐप खातों पर रोक लगाई गई, जिनमें से 811,000 खाते ऐसे हैं जिन पर सतर्कता के लिहाज से रोक लगाई गई है। हालांकि उनके बारे में किसी उपयोगकर्ता ने शिकायत नहीं की थी। भारतीय खातों को +91 से शुरू होने वाले फोन नंबर से पहचाना जाता है।’’
वैसे, यह पहला मौका नहीं है जब व्हाट्सऐप ने इस तरह का कदम उठाया हो। इससे पहले, सितंबर 2022 में व्हाट्सऐप ने 26.85 लाख खातों पर रोक लगा दी थी। सख्त आईटी नियम बीते साल अमल में आए थे, जिनके तहत बड़े डिजिटल मंचों (जिनके 50 लाख से अधिक उपयोगकर्ता हैं) को हर महीने अनुपालन रिपोर्ट देना जरूरी है। इनमें शिकायतों और उन पर की गई कार्रवाई का विवरण होता है।
हालिया रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप को सितंबर में 701 शिकायतें मिली जिनमें से केवल 34 पर कार्रवाई की गई। कुल शिकायतों में से 550 खातों पर रोक लगाने के अनुरोध वाली थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Technology: लोकल इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को मिलेगा बढ़ावा, शुरू हो सकती है अरबों डॉलर की योजना
Free Wi-Fi: होटल, रेलवे स्टेशन का Wi-Fi करते हैं यूज, हो सकते हैं साइबर फ्रॉड का शिकार, बचने का तरीका भी जानें
AI की तैयारी वाले टॉप-10 देशों में शामिल हुआ भारत, एक्सपर्ट्स में दूसरे नंबर पर
साइबर सिक्योरिटी को लेकर टेंशन में भारतीय कंपनियां, 10 में से 9 कारोबारी बढ़ाएंगे इसका बजट
Technology News: भारत की टेक रिटेल और ड्यूरेबल मार्केट में वृद्धि, 10% उछाल के साथ यहां पहुंची मार्केट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited