इंसानों की तरह देख-सुन सकता है मेटा का यह स्मार्ट चश्मा! फीचर जानकर उड़ जाएंगे होश

Meta Ray Ban Smart Glasses: मेटा के रे-बैन के साथ विकसित किए चश्में में कई एआई फीचर्स मिलते हैं। चश्मा स्थानों की पहचान कर सकता है, आपकी पसंद के कपड़े सुझा सकता है, टेक्स्ट का अनुवाद कर सकता है और फोटो कैप्शन डिस्प्ले कर सकता है।

Meta Ray Ban Smart Glasses

Meta Ray Ban Smart Glasses: फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने रे-बैन के साथ साझेदारी में स्मार्ट चश्मा डेवलप किया है। ये चश्मा एआई तकनीक से लैस है। कंपनी ने घोषणा की है कि वे कुछ लोगों को इस चश्मे के सबसे रोमांचक एआई कार्यों को आजमाने की अनुमति देंगे, लेकिन यह फिलहाल प्राइमरी टेस्टिंग फेज में है। मेटा के चश्मे की सबसे खास बात यह है कि यह देख और सुन भी सकता है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

मेटा के चश्में के खास फीचर्स

संबंधित खबरें
End Of Feed