मेटा का बड़ा एक्शन, एक महीने में फेसबुक-इंस्टाग्राम से हटाया 2.2 करोड़ से ज्यादा कंटेंट

Meta Compliance Report: नए आईटी नियम 2021 के तहत 50 लाख से ज्‍यादा यूजर्स वाले बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक अनुपालन रिपोर्ट देनी होती है। फरवरी में फेसबुक को भारतीय शिकायत सिस्टम के जरिए 18,512 रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं और कहा गया कि उसने 9,300 मामलों में कार्रवाई की गई है।

Meta Compliance Report: मेटा ने फरवरी महीने में भारत में फेसबुक और इंस्टाग्राम से 22 मिलियन यानी 2.2 करोड़ से ज्यादा खराब कंटेंट को हटा दिया है। कंपनी ने अपनी मासिक कंप्लाइन रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। मेटा ने फेसबुक की 13 पॉलिसियों में 1.38 करोड़ से ज्यादा खराब कंटेंट और इंस्टाग्राम की 12 पॉलिसियों में 40.8 लाख से ज्यादा आपत्तिजनक कंटेंट को हटाया है।

रिपोर्ट के आधार पर हुई कार्रवाई

फरवरी में फेसबुक को भारतीय शिकायत सिस्टम के जरिए 18,512 रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं और कहा गया कि उसने 9,300 मामलों में कार्रवाई की गई है। मेटा ने आईटी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के अनुपालन में पेश अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि इनमें विशिष्ट उल्लंघनों के लिए कंटेंट की रिपोर्ट करने खातिर पहले से स्थापित चैनल है, जहां वे अपना डेटा डाउनलोड कर सकते हैं और अकाउंट हैक किए जाने के मुद्दों को हल करने के उपाय शामिल हैं।
मेटा ने कहा, "अन्य 9,212 रिपोर्ट में जहां विशेष समीक्षा की जरूरत थी, हमने अपनी नीतियों के अनुसार कंटेंट का विश्‍लेषण किया और कुल 2,970 शिकायतों पर कार्रवाई की। बाकी 6,242 शिकायतों की समीक्षा की गई, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं की गई।"
End Of Feed