सोशल मीडिया पर ऑनलाइन स्कैम रोकने के लिए Meta की बड़ी तैयारी, ला रहा नई टेक्नोलॉजी

Meta Testing Facial Recognition Technology: फेसबुक और इंस्टाग्राम पर "सेलेब-बैट" विज्ञापन घोटालों के मुद्दे पर रोशनी डालते हुए, कंपनी ने कहा कि घोटालेबाज अक्सर यूजर्स को विज्ञापनों के साथ इंटरैक्ट करने के लिए फेमस लोगों की फोटो का यूज करते हैं। कंपनी ने कहा कि इसका मकसद यूजर्स के लिए एक सेफ एक्सपीरियंस बनाने के लिए अपने प्लेटफ़ॉर्म से हानिकारक कंटेंट को तुरंत हटाना है।

Meta Testing Facial Recognition Technology (image-Meta)

Meta Testing Facial Recognition Technology: मेटा ने स्कैम विज्ञापन से निपटने की तैयारी कर ली है। सोशल मीडिया कंपनी ने ऐलान किया कि वह स्कैम वाले विज्ञापनों का पता लगाने और यूजर्स को तेजी से अकाउंट रिकवरी में मदद करने के लिए चेहरे की पहचान करने वाली तकनीक (Facial Recognition Technology) की टेस्टिंग कर रही है। सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी खास तौर पर “सेलेब-बैट” विज्ञापन घोटालों को टार्गेट कर रही है, जिसमें स्कैमर्स मशहूर सेलेब्रिटीज या फेमस लोगों के फोटो का इस्तेमाल करके यूजर्स को ऐसा दिखाते हैं जैसे वे किसी चीज के विज्ञापन में बात कर रहे हों और फिर उन्हें फंसाने वाले लिंक पर क्लिक करने के लिए लुभाते हैं।

वीडियो सेल्फी की टेस्टिंग

मेटा यूजर्स को उनके उन अकाउंट्स तक जल्दी से एक्सेस देने के लिए वीडियो सेल्फी का उपयोग करने की भी टेस्टिंग कर रही है, जिनकी डिटेल्स चुराई गई है। कंपनी ने कहा कि इसका मकसद यूजर्स के लिए एक सेफ एक्सपीरियंस बनाने के लिए अपने प्लेटफ़ॉर्म से हानिकारक कंटेंट को तुरंत हटाना है।

End Of Feed