Facebook के 10 लाख यूजर्स के पासवर्ड चोरी! चेक करें कहीं आपको भी तो नहीं मिला ऐसा नोटिफिकेशन?

फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने अपने 10 लाख यूजर्स को अलर्ट मैसेज भेजा है। क्योंकि, कंपनी ने करीब 400 ऐसे ऐप्स की पहचान की जो यूजर्स का डेटा चुराते हैं।

Facebook के 10 लाख यूजर्स के पासवर्ड चोरी!

Facebook के 10 लाख यूजर्स के पासवर्ड चोरी! (Photo- UnSplash)

टेक दिग्गज मेटा ने 10 लाख फेसबुक यूजर्स के लिए चेतवनी जारी की है। कंपनी ने यूजर्स से कहा है कि कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स द्वारा उनके यूजरनेम और पासवर्ड्स को चुराए जाने की आंशका है। ये ऐप्स गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर में मौजूद थे। फेसबुक ने ऐसे कुल 400 ऐप्स की पहचान की थी। इन ऐप्स को गूगल और ऐपल ने अपने प्लेटफॉर्म्स अब हटा दिया है।

फेसबुक के जरिए लॉगिन होते थे ऐप्स

कंपनी के मुताबिक ये ऐप्स फन और यूजफुल सर्विसेज के नाम से प्लेटफॉर्म पर मौजूद थे। ये ऐप्स फोटो एडिटर्स, कैमरा, VPN, हॉरोस्कोप और फिटनेस संबंधी सर्विसेज ऑफर करते थे। ये ऐप्स ज्यादातर समय यूजर्स को फेसबुक के साथ लॉगिन करने के लिए कहते थे। लेकिन, असल में ये तरीका केवल फेसबुक यूजर्स की निजी जानकारियां चुराने का था।

मेटा ने भेजा है मैसेज

मेटा की ओर से यूजर्स को सिक्योरिटी नोटिस भेजा गया है। इसमें लिखा है कि आपने एक खतरनाक ऐप से फेसबुक में लॉगइन किया है। ये ऐप फेसबुक अकाउंट इंफॉर्मेशन को चुराता है। ऐसे में अपनी जानकारियों को सुरक्षित रखने के लिए तुरंत अपने अकाउंट को सिक्योर करें। आप भी अपना फेसबुक अकाउंट चेक कर लें अगर आपको कोई नोटिफिकेशन मिला हो तो तुरंत अपना अकाउंट सिक्योर करें।

मेटा ने इन ऐप्स की पहचान iOS और एंड्रॉयड दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर की है। हालांकि, ज्यादातर ये ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर थे। गौर करने वाली बात ये है कि ज्यादातर एंड्रॉयड ऐप्स फोटो फिल्टर्स जैसे कंज्यूमर ऐप थे। लेकिन, 47 iOS ऐप्स एक्सक्लूसिव बिजनेस यूटिलिटी ऐप्स थे। इनके नाम Very Business Manager, Meta Business, FB Analytic और Ads Business Knowledge जैसे थे। ऐसा लग रहा है कि ये ऐप्स खास तौर पर फेसबुक बिजनेस टूल यूज करने वाले यूजर्स के लिए बनाए गए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited