Whatsapp पर दो नंबर के लिए अब नहीं होगी क्लोन ऐप की जरूरत, कंपनी ला रही नया फीचर

hatsapp new feature: व्हॉट्सऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जल्द ही एक मल्टी-अकाउंट फीचर लेकर आ रहा है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स अपने व्हॉट्सऐप ऐप में एक से ज्यादा अकाउंट जोड़ पाएंगे।

WhatsApp to rolling out a new feature

व्हॉट्सऐप

Whatsapp new feature: व्हॉट्सऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जल्द ही एक मल्टी-अकाउंट फीचर लेकर आ रहा है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स अपने व्हॉट्सऐप ऐप में एक से ज्यादा अकाउंट जोड़ पाएंगे। यह फीचर फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे ऐप की तरह मल्टीपल अकाउंट इन सिंगल ऐप की फैसिलिटी देगा। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, व्हॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.23.17.8. में इस फीचर को रोल-आउट कर रहा है। फिलहाल, यह फीचर डेवलपिंग फेज में है और केवल बीटा टेस्टर्स के लिए अवेलेबल है। नया अपडेट जल्द ही सभी यूजर्स के लिए अवेलेबल किया जा सकता है।

यूजर्स को डुअल ऐप्स यूज करने की नहीं जरूरत

पर्सनल और प्राइवेट चैट जैसे सारे कन्वर्सेशन अलग-अलग ऐप में रहेंगे। नोटिफिकेशन भी दोनों अकाउंट के लिए अलग-अलग ही होंगे। अब तक एक व्हॉट्सऐप में एक ही अकाउंट जोड़ा जा सकता है। एक से ज्यादा अकाउंट रन करने के लिए यूजर्स को डुअल ऐप्स या डुअल मोड जैसे क्लोन फीचर का यूज करना होता है।

व्हॉट्सऐप के हाल ही आए नए फीचर

हाल ही में व्हॉट्सऐप ने वीडियो कॉल के लिए तीन नए फीचर रोल आउट किए हैं। इसमें स्क्रीन शेयरिंग और लैंडस्केप मोड और वीडियो मैसेज फीचर शामिल हैं। स्क्रीन शेयरिंग फीचर से यूजर्स वीडियो कॉलिंग के समय अपने डिवाइस की स्क्रीन को दूसरे यूजर्स के साथ शेयर कर पाएंगे। इसके साथ ही वीडियो कॉलिंग के दौरान मोबाइल को लैंडस्केप मोड पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

वॉयस के साथ वीडियो कॉल भी शेड्यूल कर सकेंगे यूजर्स

इसके अलावा शेड्यूल कॉलिंग फीचर्स भी रोलआउट किया गया है। इसके जरिए व्हॉट्सऐप यूजर्स वॉयस और वीडियो दोनों तरह की कॉल शेड्यूल कर सकेंगे। हालांकि, इसके प्रोसेस की जानकारी अभी तक नहीं दी गई है।

इसके साथ ही वीडियो मैसेज फीचर के जरिए व्हॉट्सऐप यूजर्स शार्ट वीडियो मैसेज सेंड कर सकते हैं। इस फीचर के जरिए यूजर्स 60 सेकंड तक की रियल टाइम वीडियो को रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं। कंपनी का दावा है कि ये मैसेज भी एंड-टु-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited