CCI के एंटी-ट्रस्ट आदेश के खिलाफ अपील करेगा Meta, व्हाट्सएप डेटा शेयरिंग से जुड़ा है मामला
Meta Vs CCI: कंपनी ने कहा कि व्हाट्सएप मेटा द्वारा समर्थित सर्विस प्रदान करता है। मेटा के प्रवक्ता ने कहा, "हम आगे का रास्ता खोजने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो हमें लोगों और व्यवसायों को वह अनुभव प्रदान करना जारी रखने की अनुमति देता है जिसकी वे हमसे अपेक्षा करते हैं।"
Meta
Meta Vs CCI: चैटिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) को हाल ही में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की ओर से प्लेटफार्म पर मौजूद यूजर डेटा को दूसरे मेटा प्रोडक्ट या कंपनियों को विज्ञापन उद्देश्यों के लिए 5 साल तक शेयर न करने के निर्देश मिले थे। इसी कड़ी में अब व्हाट्सएप की पैरेंट कंपनी मेटा का कहना है कि वह सीसीआई के फैसले से असहमत है और अपील करने की योजना बना रही है।
क्या है पूरा मामला?
प्रतिस्पर्धा नियामक ने व्हाट्सएप की 2021 प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट से जुड़े अपने एक एंटीट्रस्ट ऑर्डर में मेटा पर उसकी डोमिनेंट पॉजिशन का गलत इस्तेमाल करने के लिए 213.14 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया। सीसीआई के आदेश के अनुसार, "व्हाट्सएप द्वारा 'इसे लें या छोड़ दें' के आधार पर 2021 पॉलिसी अपडेट अधिनियम के तहत अनुचित शर्तों को लागू करना है, क्योंकि यह सभी यूजर्स को बिना किसी ऑप्ट-आउट के मेटा ग्रुप के भीतर विस्तारित डेटा कलेक्शन टर्म्स और डेटा शेयर करने को स्वीकार करने के लिए बाध्य करता है।"
मेटा ने दी सफाई
मेटा के प्रवक्ता ने आईएएनएस को दिए एक बयान में कहा, "2021 के व्हाट्सएप अपडेट ने लोगों के पर्सनल मैसेज प्राइवेसी में कोई बदलाव नहीं किया और उस समय यूजर्स के लिए इसे एक विकल्प के रूप में पेश किया गया था। हमने यह भी सुनिश्चित किया कि इस अपडेट के कारण किसी का भी अकाउंट डिलीट न हो और व्हाट्सएप सर्विस को लेकर किसी तरह की परेशानी न आए। अपडेट का उद्देश्य व्हाट्सएप पर वैकल्पिक व्यावसायिक सुविधाएं शुरू करना था और इस बारे में और पारदर्शिता प्रदान करना था कि हम डेटा कैसे इकट्ठा करते हैं और उसका उपयोग कैसे करते हैं।"
उन्होंने कहा, "हम सीसीआई के निर्णय से असहमत हैं और अपील करने की योजना बना रहे हैं।" सीसीआई ने मार्च 2021 में व्हाट्सएप की रिवाइज्ड प्राइवेसी पॉलिसी की जांच शुरू की, जिसके साथ फेसबुक और मेटा कंपनियों के साथ अनिवार्य रूप से डेटा शेयरिंग को इनेबल किया गया था। इस अपडेट से पहले, यूजर्स के पास यह तय करने का विकल्प था कि वे अपना डेटा कंपनी के साथ साझा करना चाहते हैं या नहीं। देश में व्हाट्सएप के 500 मिलियन से अधिक मंथली एक्टिव यूजर्स हैं।
इनपुट-आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited