Meta के Threads का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं भारतीय, दुनियाभर में 17.5 करोड़ यूजर्स

Meta's Threads Active Users worldwide: जुलाई, 2023 में पेश किए जाने के फौरन बाद थ्रेड्स ने ऊंचाइयों को छुआ था। एक सप्ताह के भीतर ही 10 करोड़ यूजर्स इससे जुड़ गए थे। थ्रेड्स प्लेटफार्म पर आजतक वैश्विक स्तर पर पांच करोड़ विषयों से अधिक टैग किए गए हैं।

Threads by Meta (Image: Unsplash)

मुख्य बातें
  • जुलाई, 2023 में लॉन्च हुआ थ्रेड्स
  • एक हफ्ते में 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स
  • ट्विटर की टक्कर में जुकरबर्ग लाए थ्रेड्स

Meta's Threads Active Users worldwide: सोशल मीडिया दिग्गज मेटा ने कहा है कि उसकी सोशल नेटवर्किंग सेवा ‘थ्रेड्स’ के लिए भारत सबसे सक्रिय देशों में से एक है। थ्रेड्स के ग्लोबल स्तर पर 17.5 करोड़ से अधिक मंथली एक्टिव यूजर्स हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का संचालन करने वाली कंपनी मेटा की तरफ से आई यह जानकारी इस लिहाज से अहम है कि ट्विटर (अब एक्स) के प्रतिद्वंद्वी के रूप में थ्रेड्स को आधिकारिक रूप से पेश किए जाने के लगभग एक साल पूरे होने जा रहे हैं।

दुनियाभर में 17.5 करोड़ यूजर्स

मेटा ने बयान में कहा, ‘‘17.5 करोड़ एक्टिव यूजर्स के साथ हम थ्रेड्स को एक ऐसा मुकाम बनाते हुए देख रहे हैं जहां लोग अपने विचार और सोच को साझा करने में सहज महसूस करते हैं। भारत वैश्विक स्तर पर थ्रेड्स के लिए सबसे सक्रिय देशों में से एक है।’’
End Of Feed