Meta के Threads का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं भारतीय, दुनियाभर में 17.5 करोड़ यूजर्स
Meta's Threads Active Users worldwide: जुलाई, 2023 में पेश किए जाने के फौरन बाद थ्रेड्स ने ऊंचाइयों को छुआ था। एक सप्ताह के भीतर ही 10 करोड़ यूजर्स इससे जुड़ गए थे। थ्रेड्स प्लेटफार्म पर आजतक वैश्विक स्तर पर पांच करोड़ विषयों से अधिक टैग किए गए हैं।
Threads by Meta (Image: Unsplash)
मुख्य बातें
- जुलाई, 2023 में लॉन्च हुआ थ्रेड्स
- एक हफ्ते में 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स
- ट्विटर की टक्कर में जुकरबर्ग लाए थ्रेड्स
Meta's Threads Active Users worldwide: सोशल मीडिया दिग्गज मेटा ने कहा है कि उसकी सोशल नेटवर्किंग सेवा ‘थ्रेड्स’ के लिए भारत सबसे सक्रिय देशों में से एक है। थ्रेड्स के ग्लोबल स्तर पर 17.5 करोड़ से अधिक मंथली एक्टिव यूजर्स हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का संचालन करने वाली कंपनी मेटा की तरफ से आई यह जानकारी इस लिहाज से अहम है कि ट्विटर (अब एक्स) के प्रतिद्वंद्वी के रूप में थ्रेड्स को आधिकारिक रूप से पेश किए जाने के लगभग एक साल पूरे होने जा रहे हैं।
दुनियाभर में 17.5 करोड़ यूजर्स
मेटा ने बयान में कहा, ‘‘17.5 करोड़ एक्टिव यूजर्स के साथ हम थ्रेड्स को एक ऐसा मुकाम बनाते हुए देख रहे हैं जहां लोग अपने विचार और सोच को साझा करने में सहज महसूस करते हैं। भारत वैश्विक स्तर पर थ्रेड्स के लिए सबसे सक्रिय देशों में से एक है।’’
थ्रेड्स ने बताया, क्या है थ्रेड्स?
भारत में थ्रेड्स पर कुछ सबसे लोकप्रिय विषय फिल्म, टीवी एवं ओटीटी सामग्री, मशहूर हस्तियों से संबंधित बातचीत और खेल के आसपास केंद्रित रहते हैं। मेटा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने कहा, ‘‘थ्रेड्स को इस भरोसे के साथ पेश किया गया था कि हर किसी के पास कहने के लिए कुछ मूल्यवान है।’’
भारत में थ्रेड्स पर क्रिकेट का राज
थ्रेड्स प्लेटफार्म पर आजतक वैश्विक स्तर पर पांच करोड़ विषयों से अधिक टैग किए गए हैं। मेटा ने कहा, ‘‘भारत में थ्रेड्स पर क्रिकेट का राज है। इसमें ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा जैसे मौजूदा खिलाड़ियों के अलावा आकाश चोपड़ा और सुरेश रैना जैसे पूर्व क्रिकेटर और ए बी डिविलियर्स जैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर खेल के प्रति अपने जुनून को साझा करते हैं।’’
जुलाई, 2023 में पेश किए जाने के फौरन बाद थ्रेड्स ने ऊंचाइयों को छुआ था। एक सप्ताह के भीतर ही 10 करोड़ यूजर्स इससे जुड़ गए थे। लेकिन जल्द ही शुरुआती उत्साह खत्म हो गया था और बाद में थ्रेड्स को नए ग्राहक जोड़ने में संघर्ष करना पड़ा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited