चल रही है Xiaomi की धमाकेदार सेल, 13MP कैमरा वाला हैंडसेट खरीदें महज 3,999 रुपये में

Xiaomi की साइट पर Mi clearance sale जारी है। इस सेल में ढेरों स्मार्टफोन्स को सस्ते में ऑफर किया जा रहा है।

Redmi 6A

Xiaomi ने अपनी वेबसाइट पर Mi clearance sale का आयोजन किया है। इस सेल में पुराने स्मार्टफोन्स को सस्ते में ऑफर किया जा रहा है। इसमें 3,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर फोन्स को सेल में रखा गया है। हालांकि, फोन्स काफी ज्यादा पुराने हैं। लेकिन, जिन कीमत पर इन्हें ऑफर किया जा रहा है, उससे काफी सारे फीचर्स को यूजर्स मिल जाएंगे।

संबंधित खबरें

3,999 रुपये में खरीदें स्मार्टफोन

संबंधित खबरें

शाओमी की इस क्लियरेंस सेल में बजट स्मार्टफोन Redmi 6A है, जो सबसे कम कीमत में उपलब्ध है। इस फोन की वास्तविक कीमचत 6,999 रुपये है। हालांकि, सेल में इसे 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि ये Redmi 6A एक एंट्री-लेवल फोन है, जो बेसिक फीचर्स के साथ आता है। इसमें Helio A22 प्रोसेसर, 2GB रैम और 16GB स्टोरेज मिलता है। ये फोन डुअव 4G सपोर्ट के साथ आता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed