AI ने 30 साल बाद बदला माइक्रोसॉफ्ट का कीबोर्ड, चैटबॉट को मिला एक अलग बटन

Microsoft AI Assistant Copilot Key: माइक्रोसॉफ्ट ने नए कोपायलट बटन को विंडोज बटन से बदलकर इंट्रोड्यूस किया है। माइक्रोसॉफ्ट के नए बदलाव वाले विंडोज 11 कंप्यूटर को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES 2024) में डिस्प्ले करेगा। इसके बाद इस सुविधा को नए डिवाइस के साथ लागू किया जा सकता है।

Microsoft AI Assistant Copilot Key

Microsoft AI Assistant Copilot Key

Microsoft AI Assistant Copilot Key: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के आने के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी सर्विस में कई बदलाव किए हैं। कंपनी ने अब AI के लिए अपने कीबोर्ड में 30 साल बाद बदलाव किया है। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने कीबोर्ड में एआई कोपायलट के लिए एक अलग बटन को शामिल किया है, जो ऑल्ट-की के बगल में होगी। बता दें कि पिछले साल माइक्रोसॉफ्ट ने GPT-4 को एज में एकीकृत करने और अपने खुद के AI असिस्टेंट को पेश जैसे बदलाव भी किए हैं।

30 साल बाद हुआ बदलाव

यह विंडोज कीबोर्ड में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव है। इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट द्वारा 1994 में कीबोर्ड लेआउट बदलने के बाद पहली बार विंडोज/स्टार्ट बटन जोड़ा था। कंपनी इस बदलाव को लेकर कहा कि विंडोज कीबोर्ड के भीतर एआई को एकीकृत करने की दिशा में उसका यह कदम एक अधिक पर्सनल और इंटेलिजेंट कंप्यूटिंग भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण बदलाव करने की योजना के अनुरूप है।
हार्डवेयर. माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज और सरफेस के प्रमुख यूसुफ मेहदी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "यह न केवल लोगों के कंप्यूटिंग अनुभव को सरल बनाएगा बल्कि इसे बढ़ाएगा, जिससे 2024 एआई पीसी का वर्ष बन जाएगा।" माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि एआई को सिस्टम से लेकर सिलिकॉन तक विंडोज में एकीकृत किया जाएगा।

विंडोज बटन को बदला

माइक्रोसॉफ्ट ने नए कोपायलट बटन को विंडोज बटन से बदलकर इंट्रोड्यूस किया है। माइक्रोसॉफ्ट के नए बदलाव वाले विंडोज 11 कंप्यूटर को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES 2024) में डिस्प्ले करेगा। इसके बाद इस सुविधा को नए डिवाइस के साथ लागू किया जा सकता है। यूजर्स इस महीने से शुरू होने वाली कोपायलट असिस्टेंट बटन से लैस पहली डिवाइस प्राप्त कर सकते हैं।
माइक्रोसॉफ्ट का साल 2024 का यह पहला बदलाव है। दिलचस्प बात यह है कि अभी और भी बहुत कुछ आना बाकी है। गौरतलब है कि पूरे 2023 के दौरान, माइक्रोसॉफ्ट अपनी एआई असिस्टेंट कोपायलट को कई सर्विस में एकीकृत करने के लिए समर्पित रहा है और नई कोपायलट बटन की शुरुआत 2024 में विंडोज के लिए एआई को लेकर नया बदलाव है। 2024 में कंपनी और अधिक बदलाव कर सकती है-खासकर विंडोज पीसी में।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited