AI ने 30 साल बाद बदला माइक्रोसॉफ्ट का कीबोर्ड, चैटबॉट को मिला एक अलग बटन

Microsoft AI Assistant Copilot Key: माइक्रोसॉफ्ट ने नए कोपायलट बटन को विंडोज बटन से बदलकर इंट्रोड्यूस किया है। माइक्रोसॉफ्ट के नए बदलाव वाले विंडोज 11 कंप्यूटर को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES 2024) में डिस्प्ले करेगा। इसके बाद इस सुविधा को नए डिवाइस के साथ लागू किया जा सकता है।

Microsoft AI Assistant Copilot Key

Microsoft AI Assistant Copilot Key: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के आने के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी सर्विस में कई बदलाव किए हैं। कंपनी ने अब AI के लिए अपने कीबोर्ड में 30 साल बाद बदलाव किया है। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने कीबोर्ड में एआई कोपायलट के लिए एक अलग बटन को शामिल किया है, जो ऑल्ट-की के बगल में होगी। बता दें कि पिछले साल माइक्रोसॉफ्ट ने GPT-4 को एज में एकीकृत करने और अपने खुद के AI असिस्टेंट को पेश जैसे बदलाव भी किए हैं।

30 साल बाद हुआ बदलाव

यह विंडोज कीबोर्ड में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव है। इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट द्वारा 1994 में कीबोर्ड लेआउट बदलने के बाद पहली बार विंडोज/स्टार्ट बटन जोड़ा था। कंपनी इस बदलाव को लेकर कहा कि विंडोज कीबोर्ड के भीतर एआई को एकीकृत करने की दिशा में उसका यह कदम एक अधिक पर्सनल और इंटेलिजेंट कंप्यूटिंग भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण बदलाव करने की योजना के अनुरूप है।
End Of Feed