माइक्रोसॉफ्ट का एंड्रॉयड यूजर्स को तोहफा, फ्री में जारी किया ChatGPT जैसा फीचर

Microsoft AI Copilot For Android: माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि ये एडवांस एआई टेक्नोलॉजी फास्ट, कॉम्प्लेक्स और सटीक रिस्पांस प्रदान करती हैं, साथ ही सिंपल टेस्क्ट डिस्क्रिप्शन से शानदार विजुअल्स बनाने की क्षमता भी प्रदान करती हैं। कोपायलट लेटेस्ट ओपनएआई मॉडल, GPT-4 और DALL-E 3 द्वारा संचालित माइक्रोसॉफ्ट का एक टॉप चैट असिस्टेंट है।

Microsoft Ai Copilot

Microsoft AI Copilot For Android: माइक्रोसॉफ्ट ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर में एक नया डेडिकेटेड कोपायलट ऐप लॉन्च कर दिया है। यह ऐप यूजर्स को बिंग मोबाइल ऐप के बिना ही अपने एआई-पावर्ड कोपायलट तक एक्सेस प्रदान करता है। एंड्रॉयड पर कोपायलट ऐप चैटजीपीटी जैसे फीचर्स के साथ आता है, लेकिन यह फ्री में उपलब्ध है।

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए हुआ जारी

End Of Feed